• img-fluid

    अजय की हत्या: अब बड़ा भाई लापता, सनसनी

  • August 17, 2020

    भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना इलाके में नौजवान युवक अजय कनाडे की निर्मम हत्या के बाद मल्टी वाजपेयी नगर में हालात तनावपूर्ण हैं। वहां भारी पुलिस बल की तैनाती है। इस केस में बीती रात अचानक नया मोड़ आ गया। अजय का बड़ा भाई लापता बताया जा रहा है। बीती देर रात पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है। वहीं हत्याकांड में फरार तीन आरोपियों का भी फिलहाल सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है। थाने की तीन टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।
    मृतक के बड़े भाई अमित कनाडे ने बताया कि उसका सबसे बड़ा भाई सुमित कनाडे उस मल्टी में रहता था, जहां आरोपी पक्ष रहता है। हत्याकांड से पूर्व 12 अगस्त की सुबह उसने अजय को समझाया था कि विवाद नहीं करना है। गलत लोगों से झगड़ा करने का कोई मतलब नहीं, इसके कुछ देर बाद वह एक पान की दुकान पर आखीरी बार दिखा और तब से ही लापता है। यहां वह अकेला रहता था, उसके दोनों बच्चे और पत्नी मल्टी पीसी नगर में रहती हैं। अमित का कहना है कि वहां भी पता किया सुमित की कोई जानकारी नहीं मिली है। अजय की हत्या के बाद परिवार बदहवास था, किसी ने सुमित पर ध्यान नहीं दिया। कल उसकी तलाश की गई, कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। अमित ने सुमित के साथ अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया है। वहीं टीआई जहीर खान का कहना है कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। लापता की तलाश की जा रही है। प्रकरण की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरापी अजय उर्फ भूरा सहित अन्य सात को आज न्यायलय में पेश किया जाएगा। जबकि फरार आरोपी संदीप, दीपक और यश को की तलाश जारी है। सूचनाओं के आधार पर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द तीनों को दबोच लिया जाएगा। इधर, सुरक्षा के लिहाज से मल्टी वाजपेयी नगर में पुलिस बल की तैनाती है। अमित का कहना है कि वह और क्षेत्रीय लोग आज कैंडल मार्च निकालना चाहते हैं। हालांकि कोरोना के कारण फिलहाल उन्हें कैंडल मार्च निकालने की इजाजत प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है।

    Share:

    एटीपी मशीन से लाखों चुराने वाले बेसुराग

    Mon Aug 17 , 2020
    भोपाल। निशातपुरा थाना स्थित बिजली कंपनी के दफ्तर में लगी एनी टाइम पेमेंट(एटीपी) मशीन से 8 लाख 71 हजार रुपये नकद चोरी करने वाले आरोपियों का पुलिस सुराग नहीं जुटा सकी है। मामले में पुलिस संदेही दफ्तर कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved