img-fluid

तब्बू ने कहा-‘बचपन से है अजय के साथ उनका ‘डिफरेंट रिलेशनशिप’

July 04, 2024

मुंबई (Mumbai)। अजय देवगन, तब्बू स्टारर (Ajay Devgan, Tabu starrer) ‘औरों में कहां दम था’ (auron mein kahaan dam tha) साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. रोमांटिक ड्रामा की रिलीज डेट 5 जुलाई को रखी गई थी, लेकिन अब सुनने में आ रहा है किन रिलीज को एक बार फिर टाल दिया गया है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. ऐसा दूसरी बार हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फिल्म को जुलाई के दूसरे हफ्ते में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.

तब्बू और अजय देवगन, बॉलीवुड की ऐसी जोड़ी हैं जिन्हें 90s के दौर से ही बड़े पर्दे पर जनता का खूब प्यार मिला है. जल्द ही रिलीज होने जा रही ‘औरों में कहां दम था’ इस जोड़ी की 10वीं फिल्म होगी. अब तब्बू ने बताया है कि कैसे अजय के साथ उनकी ऐसी दमदार ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री क्रिएट हुई.

तब्बू ने बताया कि अजय के अलावा उन्होंने जितने भी मेल-कोस्टार्स के साथ काम किया है, उनके साथ वैसी केमिस्ट्री नहीं है. अजय के साथ उनका एक ‘डिफरेंट रिलेशनशिप’ है.

‘बचपन से ही ऐसे हैं अजय’
तब्बू ने बताया, ‘मैं अजय को तबसे जानती हूं जब हम 12-12 साल के थे. वो मेरे भाई के बचपन के दोस्त हैं. तो हम लगभग एक साथ ही बड़े हुए. इसलिए मैं उन्हें फिल्मों से नहीं जानती. मैं उन्हें बहुत पहले से जानती हूं.’

टीनेज में अजय कैसे थे, ये बताते हुए तब्बू ने कहा, ‘वो बचपन से ऐसे ही हैं. उनमें कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया है सिवाय इसके कि उनकी शादी हो गई है और अब उनके बच्चे हैं. मुझे उनमें बहुत बदलाव नहीं दिखता. वो सिनेमा को लेकर बहुत पैशनेट हैं.’



‘कल्कि 2898 एडी’ के चलते हुई पोस्टपोन!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ का वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा है. आने वाले दिनों में भी यह बहुत अच्छी पकड़ बनाती दिख रही है. ऐसे में दूसरे वीकेंड में भी इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. अगर औरों में कहां दम था इस शुक्रवार को रिलीज होती है, तो इससे स्क्रीन शेयरिंग में दिक्कत आएगी और दोनों फिल्में प्रभावित होंगी. इसलिए कमर्शियल नुकसान को देखते हुए औरों में कहां दम था की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है.

कब रिलीज होगी फिल्म
पोस्टपोन होने के बाद फैंस का एक ही सवाल है कि आखिर अब फिल्म रिलीज कब होगी. खबरों के मुताबिक मेकर्स जल्द ही फैसला लेंगे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जुलाई के दूसरे वीक में फिल्म को रिलीज किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि मेकर्स की नजर 2 अगस्त पर भी है.’ दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में अजय और तब्बू के यंग वर्जन का रोल शांतनु माहेश्वरी और सई एम मांजरेकर ने निभाया है. औरों में कहां दम था अजय और तब्बू की एक साथ दसवीं फिल्म है और फैंस उन्हें लवर्स के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. औरों में कहा दम था एक एपिक लव स्टोरी है जो कृष्ण और वसुधा के बारे में है.

Share:

माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों को देगी 117 करोड़ रुपये का भुगतान, जानें वजह

Thu Jul 4 , 2024
सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों के साथ भेदभाव करने के मामले को निपटाने के लिए 1.44 करोड़ डॉलर (117 करोड़ रुपये) का भुगतान करने को तैयार हो गई है। कैलिफोर्निया के नागरिक अधिकार विभाग ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। मामले की जांच कैलिफोर्निया एजेंसी ने 2020 में शुरू की थी। सांता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved