भोपाल। कांग्रेस (Congress) में चुनाव से पहले एक बार फिर नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है। पार्टी की बैठकों में चुनावी रणनीति पर चर्चा नहीं होने और विंध्य क्षेत्र में तवज्जों नहीं मिलने से नाराज होकर अजय सिंह (ajay singh) ने देर रात पार्टी की बैठक से दूरी बना ली है। वे गृह गांव चुरहट (Churhat) चले गए हैं। उन्हें मनाने के लिए पार्टी की ओर से रातभर कोशिशें होती रहीं, लेकिन वे नहीं माने। नाराजगी की वजह यह बताई जा रही है कि विंध्य क्षेत्र में कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। क्षेत्र में उन्हें दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। पटेल को अजय सिंह (ajay singh) का धुर विरोधी माना जाता है। भाजपा प्रवक्ता ने इसे कांग्रेस का अंतर्कलह, गुटबाजी से जोडकऱ बताया है।
जिसे नाथ कहेंगे वही उम्मीदवार
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आज होने वाली बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजयसिंह (Kamal Nath, Digvijay Singh) सहित चुनाव समिति में शामिल सभी नेता शामिल होंगे। बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित करते हुए उम्मीदवारों के चयन का जिम्मा कमलनाथ (Kamalnath) को सौंपा जाएगा। पार्टी पहले ही तय कर चुकी है कि कमजोर और हारी हुई 66 सीटों पर उम्मीदवार तय किए जा चुके हैं, जिसका ऐलान जल्द ही किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के उम्मीदवार भी तय हो गए हैं, जिनका ऐलान दूसरी सूची में किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved