img-fluid

Delhi Capitals के सहायक कोच नियुक्त हुए Ajay Ratra

March 28, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र (Upcoming season of Indian Premier League (IPL)) के लिए भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा को टीम का सहायक कोच (Former wicketkeeper of the Indian team, Ajay Ratra, assistant coach of the team) नियुक्त किया है।

अपनी नियुक्ति पर, रात्रा ने कहा,”मैं सहायक कोच के रूप में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रतिभा के साथ काम करने के लिए यह एक बहुत ही रोमांचक टीम है। मैं टीम से मिलने और इसकी सफलता में योगदान करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। यह शानदार अवसर देने के लिए मैं दिल्ली कैपिटल्स के प्रबंधन का आभारी हूं। ”


रात्रा के क्लब से जुड़ने पर फ्रेंचाइजी के सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा,” हमें अजय रात्रा का दिल्ली कैपिटल्स के परिवार में स्वागत करते हुए काफी खुशी हो रही है।खिलाड़ी और कोच के रूप में उनका अनुभव अमूल्य होगा। हम उन्हें बोर्ड पर लाने के लिए उत्साहित हैं, और आगामी सत्र के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

39 वर्षीय, रात्रा, ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी में असम राज्य की टीम को कोचिंग दी। उन्होंने पूर्व में भी पंजाब राज्य टीम को कोच किया है। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ फील्डिंग और विकेटकीपिंग कोच के रूप में काम किया है। यह आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के साथ उनका पहला अनुबंध होगा।

Share:

अमित शाह बोले- बंगाल में पहले चरण की 30 में से 26, असम की 47 में 37 सीटें जीतेगी बीजेपी

Sun Mar 28 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने शनिवार को असम और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए पहले चरण के मतदान को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने दोनों राज्यों में जीत की बात कही है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी (BJP) बंगाल में पहले चरण की 30 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved