img-fluid

अजय राय बोले अभी UP में 11 सीटों को लेकर कांग्रेस-सपा में डील नहीं हुई

January 30, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी में जुट चुकी है। ऐसे में यूपी कांग्रेस को 11 सीटें मिलने की बात पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने कहा है कि पार्टी यूपी में कितनी सीटें लड़ेगी इसकी घोषणा कांग्रेस पार्टी ही करेगी, सपा नहीं।



उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि अभी तो सीट बंटवारे पर बातचीत ही चल रही है। वैसे भी सीट शेयरिंग की घोषणा कांग्रेस करेगी। उनके इस बयान से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी को समाजवादी पार्टी के मुखिया की ये घोषणा रास नहीं आ रही। यह सवाल भी उठता है कि क्या बिना कांग्रेस की सहमति के ही अखिलेश ने 11 सीट देने का ऐलान कर दिया है।

कांग्रेस और सपा के बीच दिल्ली में 3 दौर की बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 25 सीटों पर डिमांड कर रही थी। हालांकि 11 सीटों पर बात फाइनल हो गई है। वर्तमान में कांग्रेस के पास यूपी में रायबरेली की ही एकमात्र लोकसभा सीट है। शनिवार को अखिलेश यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा- कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।

Share:

वाशिंगटन में कतर के पीएम की घोषणा, ‘जल्द ही इस्राइली बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्धविराम की उम्मीद’

Tue Jan 30 , 2024
वाशिंगटन (Washington) । हमास (Hamas) के हमले के बाद से इस्राइल (israel) में युद्ध जारी है। इस बीच कतर के प्रधानमंत्री (Qatar Prime Minister) ने उम्मीद जताई कि जल्द ही बंधकों की रिहाई होगी और युद्धविराम के लिए सकारात्मक समाधान निकल सकता है। बता दें, इस्राइल का कहना है कि युद्ध शुरू होने के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved