जयपुर । राजस्थान कांग्रेस में (In Rajasthan Congress) संकट गहराने पर (When the Crisis Deepens) पार्टी आलाकमान द्वारा (By Party High Command) भेजे गए दो पर्यवेक्षकों (Sent Two Supervisors) अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे (Ajay Makan and Mallikarjun Khadge) ने सोमवार को कहा कि ‘अनुशासनहीन’ विधायकों पर (On ‘Indisciplined’ MLAs) कार्रवाई की जाएगी (Action will be Taken) । दोनों पर्यवेक्षक सोमवार को दोपहर बाद दिल्ली लौट गए है। दोनों ने कहा कि गहलोत खेमे के विधायकों ने जिस तरह अनाधिकारिक तौर पर बैठक की, उसे ‘अनुशासनहीनता’ ही कहा जा सकता है।
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी माकन ने मीडियाकर्मियों से कहा, “अनाधिकारिक बैठक बुलाना अनुशासनहीनता है, हम देखेंगे कि इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है।” उन्होंने आगे कहा, “कोई नहीं जानता कि (शांति धारीवाल या सीपी जोशी के आवास पर) कितने विधायक थे और उनमें से कितने ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन हम इन तथ्यों का मूल्यांकन बाद में करेंगे।”
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक, जिसे रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर बुलाया गया था, को रद्द कर दिया गया, क्योंकि गहलोत के प्रति वफादार 90 से अधिक कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा देने की धमकी दी थी और उनमें से नया सीएम चेहरा चुनने की मांग की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved