मनोरंजन

बॉक्स आफिस पर हिट रहा अजय देवगन का 1 फॉर्मूला


अजय देवगन (ajay devgan) बॉलीवुड (bollywood) के सुपर टैलेंटेड सितारों (super talented stars) में से एक हैं. वह हर तरह के किरदार में आसानी से ढल जाते हैं. उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हैं. अजय देवगन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस बीच उन्होंने अपनी तीन फिल्मों में एक ही फॉर्मूले से बॉक्स आॅफिस पर लगभग 550 करोड़ रुपये छापे हैं.


बॉलीवुड इंडस्ट्री में अजय देवगन की तूती बोलती है. एक्टिंग के मामले में उनका कोई सानी नहीं है. चाहे जो भी किरदार हो, अजय देवगन अपनी अदाकरी से उसमें जान फूंक देते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि साल 2015 से लेकर 2024 तक अजय देवगन ने अपनी तीन फिल्मों में पिता का किरदार निभाकर बॉक्स आॅफिस पर बंपर कमाई की है. अब आप सोचेंगे कि किन 3 फिल्मों के बारे में बात हो रही है, तो चलिए हम ही आपको बता देते हैं.

साल 2015 में ‘दृश्यम’ फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें अजय देवगन ने दो बेटियों के पिता विजय सलगांवकर का किरदार निभाया था. फिल्म में दिखाया गया कि विजय की बड़ी बेटी के हाथों से आईपीएस के बेटे की हत्या हो जाती है. इसके बाद विजय अपनी बेटी को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देता है. फिल्म में ये फॉर्मूला हिट साबित हुआ था और फिर बॉक्स आॅफिस पर ताबड़तोड़ कमाई हुई थी. अजय देवगन की ‘दृश्यम’ का डायरेक्शन निशिकांत कामत ने किया था. वहीं, फिल्म में श्रिया सरन, तब्बू, रजत कपूर और कमलेश सावंत जैसे सितारे नजर आए थे. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ‘दृश्यम’ ने रिलीज के बाद देशभर में 67.13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की टोटल कमाई 107.87 करोड़ हुई थी.

इसके बाद अजय देवगन की ‘दृश्यम’ का सीक्वल यानी ‘दृश्यम 2’ बनकर साल 2022 में रिलीज हुई. इस फिल्म में विजय सलगांवकर अपनी बेटी को एक बार फिर पुलिस से बचाते हुए नजर आया. सीक्वल फिल्म भी बॉक्स आॅफिस पर बड़ी सफल हुई और इस बार तो पिछली फिल्म से भी ज्यादा बॉक्स आॅफिस पर कलेक्शन हुआ. बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने भारत में 240.54 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 345.05 करोड़ का बिजनेस किया था. बॉक्स आॅफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

साल 2024 में रिलीज हुई सुपरनैचुरल-हॉरर फिल्म ‘शैतान’ में भी अजय देवगन बेटी का पिता बनकर छा गए थे. फिल्म में देखा जा सकता है कि अजय देवगन ने कबीर का रोल निभाया था, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए विलेन वनराज कश्यप (आर माधवन) से भिड़ जाता है और फिर अपनी बेटी को सुरक्षित घर लेकर आ जाता है. विकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. ‘शैतान’ में जानकी बोड़ीवाला ने अजय देवगन की बेटी का रोल निभाया था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो ‘शैतान’ ने देशभर में 149.49 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, फिल्म का दुनियाभर में टोटल कलेक्शन 211.06 करोड़ था. इस तरह अजय देवगन की तीन फिल्मों में एक ही पैटर्न देखने को मिला है, जिससे बॉक्स आॅफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई है.

Share:

Next Post

IMF की चेतावनी के बाद, कर्ज के संकट में फंसे मालदीव को चीन देगा राहत!

Sat May 18 , 2024
माले: अंतररष्ट्रीय मुद्रा कोष (imf) की ओर से मालदीव (maldives) को बढ़ते कर्ज (loan) के लिए चेताया गया है। IMF के मालदीव को बाहरी और समग्र ऋण संकट के उच्च जोखिम की चेतावनी दिए जान के बाद चीन (china) की ओर से अहम बयान आया है। मालदीव के सबसे बड़े ऋणदाता चीन ने कहा है […]