img-fluid

अजय देवगन को स्टैंडअप कॉमेडियन ने किया ट्रोल, फिल्मी करियर का भी उड़ाया मजाक

December 02, 2024

नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन (Stand-up Comedian) सुमित सौरव (Sumit Saurabh) ने बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) को बुरी तरह रोस्ट किया है. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह किसी शो में अजय देवगन और उनके फिल्मी करियर (Film Career) का मजाक जमकर उड़ाते हुए दिखे. सुमित ने अजय देवगन को इस कदर ट्रोल किया कि शो में मौजूद ऑडियंस हंस-हंसकर पागल हो गई. हालांकि, बाद में सुमित सौरव ने वीडियो को डिलीट कर दिया था, लेकिन अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


वीडियो में सुमित सौरव कहते हैं, ‘अजय देवगन का करियर देखा आपने. मेरी मौसी के क्रश थे वो. कोई इंतजार नहीं कर रहा है अजय देवगन की अगली फिल्म का, लेकिन वो बना रहे हैं. वह हमेशा शूट पर ही होते हैं. उनकी कौन-सी ईएमआई है भाई. वह इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को दिए हैं 30 साल, तुम लोगों ने उन्हें एक दिन भी नहीं दिया है. कोई नहीं कहता कि अजय देवगन मेरे फेवरेट एक्टर हैं और मेरे घर पर सारे फोटोज अजय भाई के हैं.’

सुमित सौरव ने आगे कहा, ‘उनकी हर फिल्म के बाद लोग कहना शुरू कर देते हैं कि इसमें सलमान खान होते तो मजा आ जाता है. अजय देवगन इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिनकी फिल्म अच्छी चल जाए तो ऑडियंस बाकी लोगों को क्रेडिट देने लगती है. इतनी अच्छी फिल्म, राइटर कौन है इसका? अजय देवगन के फैंस स्लीपर सेल्स की तरह होते हैं. वो लोग नहीं होते, जो फैन आरसीबी के होते हैं लेकिन जर्सी सीएसके की पहनते हैं.’

Share:

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खुशखबरी, 5 मिनट में मिलेगा 5 लाख रुपये का लोन; बैंक जाने की जरूरत नहीं

Mon Dec 2 , 2024
नई दिल्ली: देश (Country) में रेहड़ी-पटरी (Street Vendors) लगाने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, इन छोटे कारोबारियों (Small Businesses) को अब मुथूट फिनकॉर्प वन (Muthoot Fincorp One) से 5 लाख रुपये (Rs 5 lakh) तक का लोन (Loan) सिर्फ क्यूआर कोड (QR Code) का इस्तेमाल कर उनके दैनिक लेनदेन के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved