• img-fluid

    बीच हनीमून में ही घर जाने की जिद्द करने लगे थे अजय देवगन , काजोल से बोले- मैं बहुत थक गया हूं

  • January 23, 2022

    मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ पॉपुलर कपल (popular couple) भी हैं. दोनों की शादी को 23 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन आज भी इनकी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है. अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) के हनीमून (Honeymoon) से जुड़ा एक किस्सा आज भी बहुत मशहूर है. हुआ यूं था कि दोनों शादी के बाद हनीमून (Honeymoon) के लिए वर्ल्ड टूर (world tour for honeymoon) पर निकले थे, लेकिन फिर टूर के बीच में ही अजय देवगन (Ajay Devgn) घर जाने की जिद्द करना शुरू कर दिया था. आइए बताते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ था.
    काजोल (Kajol) ने अजय देवगन के सामने शर्त रखी थी कि शादी के बाद दोनों दो महीने के लिए वर्ल्ड टूर पर जाएंगे, लेकिन बीच हनीमून में ही अजय देवगन (Ajay Devgn) घर जाने की जिद्द पकड़ लिए. एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया था, हम शादी के बाद हनीमून के लिए निकल पड़े. हम ऑस्ट्रेलिया से लॉस एंजेलिस और फिर लास वेगास पहुंचे. इसमें तकरीबन एक महीने से ज्यादा दिन बीत चुके थे.



    काजोल (Ajay Devgn) ने आगे बताया कि जब हम ग्रीस पहुंचे तो अजय टूर से बहुत थक चुके थे और फिर घर वापस चलने की बात कहने लगे थे. उन्होंने कहा, हम ग्रीस में थे और लगभग 40 दिन बीत चुके थे. एक सुबह अजय उठे और मुझसे कहने लगे कि उन्हें तेज बुखार और सिर में दर्द है. मैंने कहा कि दवा ले आती हूं. लेकिन वह कहने लगे कि मैं ठीक नहीं हूं. फिर मैंने पूछा कि तो अब हमें करना चाहिए. वह बोले, घर चलो. मैं बोली, सिर दर्द के लिए घर चले? वह बोले, मैं बहुत थक चुका हूं. बस अब चलो. काजोल ने बताया कि ऐसे में हम बीच हनीमून से मुंबई वापस आना पड़ गया था.
    गौरतलब है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) ने साल 1994 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. लगभग 5 साल साथ रहने के बाद दोनों ने साल 1999 में शादी करने का फैसला किया. कपल ने शादी के लिए प्राइवेट सेरेमनी रखी थी जिसमें दोनों के परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे. बताते चलें कि पिछली बार साल अजय देवगन और काजोल ने 2018 में फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में साथ काम किया था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया.

    Share:

    दिल्‍ली : सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर तेजी से चल रहा काम, ऐसा होगा देश का नया संसद भवन

    Sun Jan 23 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में बन रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista project) पर तेजी से काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट में देश के नए संसद भवन (new parliament building) और कई नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाना है. इस प्रोजेक्ट को लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से कई बार आलोचना की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved