मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली और एक्टर अजय देवगन लगभग 22 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। इसके लिए वह आज से शूटिंग शुरू कर देंगे। इस फिल्म के सेट पर अजय देवगन के साथ आलिया भट्ट भी शूट करेंगी। दरअसल, संजय लीला भंसाली अजय देवगन को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में कास्ट कर रहे हैं।
गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर ने फिल्ममेकर ने अपने जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया था। इस टीजर में हमें अजय देवगन की झलक देखने को नहीं मिली, लेकिन उम्मीद है कि ट्रेलर में अजय देवगन देखने को मिलेंगे। हालांकि अजय देवगन फिल्म में कौन-सा किरदार निभा रहे हैं, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के टीजर में आलिया बिल्कुल अलग किरदार में देखने को मिली हैं। फिल्म के टीजर में ‘गंगूबाई काठियाबाड़ी’ सफेद साड़ी में दिखाई देती हैं और अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर जोड़ते हुए अभिवादन करती हैं। इसमें उनके कमाठीपुरा में आने से लेकर राजनीति के सफर की एक झलक दिखाई गई है। इतना ही नहीं उनके डायलॉग्स भी काफी दमदार हैं।
फिल्म में आलिया की डायलॉग्स डिलीवरी भी कमाल की है। एक डायलॉग में आलिया कहती हैं, ‘गंगू चांद थी और चांद ही रहेगी।’ वहीं एक अन्य डायलॉग में गंगूबाई बनीं आलिया कहती हैं, ‘इज्जत से जीने का… किसी से डरने का नहीं… ना पुलिस से ना एमएलए से ना मंत्री से… किसी के बाप से नहीं डरने का’।
वहीं, बात करें अजय देवगन और संजय लीला भंसाली की जोड़ी की तो, दोनों साल 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ साथ काम किया था। अजय देवगन फिल्म में सेकंड लीड हीरो थे। फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय भी थीं। उस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म थी। फिल्म के गानों को आज तक पसंद किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved