डेस्क। मेकर्स और स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के नए-नए तरीके आजमाते नजर आते हैं। कोई टीवी और रियलिटी शो में जाकर प्रमोशन करता नजर आता है तो कोई सीधे फैंस के बीच जाकर प्रचार करता है। इस बीच अभिनेता अजय देवगन ने बिल्कुल अनूठा तरीका अपनाया है। बता दें कि एक्टर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और अजय देवगन पूरी जी-जान से इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी के तहत उन्होंने भोला यात्रा शुरू की है।
नौ शहरों में जाएगा ट्रक
फिल्म भोला की रिलीज से पहले अजय देवगन ने ‘भोला यात्रा’ शुरू की है। ‘भोला’ का ट्रक ठाणे, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम, कानपुर और लखनऊ जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक को हर एक शहर में एक मशहूर जगह पर खड़ा किया जाएगा और शहरों के लोगों के लिए एक मस्ती भरी शाम का आयोजन भी किया जाएगा।
अजय देवगन ने शेयर किया पोस्ट
अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। इसमें एक्टर मुंबई से ‘भोला ट्रक’ को रवाना करते नजर आ रहे हैं। ट्रक पर फिल्म के पोस्टर्स लगे हैं। इसके साथ अजय देवगन ने कैप्शन लिखा है, ‘भोला यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। यात्रा जल्द ही आपके शहर पहुंचने वाली है!’ साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय देवगन ब्लैक जींस और शॉर्ट कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। उनके कुर्ता पर ‘ओम’ लिखा हुआ है।
View this post on Instagram
इस फिल्म की रीमेक है ‘भोला’
गौरतलब है कि अजय देवगन की ‘भोला’ साउथ की हिट फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है। इसमें अजय देवगन के अलावा तब्बू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। ‘भोला’ के बाद अजय देवगन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी अहम रोल निभा रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved