img-fluid

भारत दौरे पर आए अजय बंगा निकले Corona positive, आज PM मोदी से होनी है मुलाकात

March 24, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष पद (President ) के लिए नामित अजय बंगा (Ajay Banga) अपने विश्व दौरे के अंतिम चरण में दो दिवसीय दौरे पर भारत (India) पहुंच गए हैं, लेकिन नई दिल्ली (New Delhi) में नियमित परीक्षण के दौरान बंगा कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं और फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं। यह जानकारी अमेरिकी वित्त विभाग ने गुरुवार को दी।

भारत में पिछले दो हफ्तों में इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,134 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 7,026 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, नई दिल्ली में बुधवार को 5.08 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ कोरोनावायरस के 84 मामले दर्ज किए।


बंगा की नई दिल्ली यात्रा (23 मार्च और 24 मार्च) उनके तीन सप्ताह के वैश्विक दौरे का अंतिम पड़ाव है। बंगा की यात्रा अफ्रीका से शुरू हुई थी। इसके बाद उन्होंने यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया के देशों की यात्रा की।

यूएस वित्त विभाग ने गुरुवार दोपहर में कहा, नियमित परीक्षण के दौरान अजय बंगा कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन वह एसिंप्टोमेटिक हैं यानी उनमें अभी कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वित्त विभाग ने अपने पिछले बयान में कहा था कि भारत दौरे के दौरान 63 वर्षीय बंगा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने का कार्यक्रम है। बंगा के नामांकन की घोषणा के तुरंत बाद भारत ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

अजय बंगा का आज पीएम मोदी से तय है मुलाकात
अजय बंगा के दो दिवसीय भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करना तय है। इसके अलावा, उनका केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत कई दिग्गजों से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है। इस दौरान विश्व बैंक और वैश्विक आर्थिक विकास चुनौतियां पर चर्चाओं होंगी।

इसके अलावा, बंगा का लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स का भी दौरा करने का कार्यक्रम है, जो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से स्थापित व्यावसायिक संस्थानों का एक नेटवर्क है, जिसे विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। बंगा संस्थान के कार्यक्रम के बारे में जानेंगे और कार्यक्रम के प्रतिभागियों, कर्मचारियों, पूर्व छात्रों और निजी क्षेत्र के भागीदारों से मिलेंगे। इस दौरान वह इस पर चर्चा करेंगे कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों, विशेष रूप से युवा लोगों के जीवन और आर्थिक अवसरों में सुधार कैसे कर रहा है।

Share:

राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता पर लटकी तलवार, जानें क्या कहता है नियम

Fri Mar 24 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता (parliament membership) पर फैसला किया जाना है, वह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 (1) में सूचीबद्ध है। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की इस धारा में कुछ विशिष्ट अपराधों को ही शामिल किया गया, जिसके तहत किसी सदस्य की सदस्यता रद्द की जा सकती है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved