मुंबई। द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा ने शो में आने वाली हर एक्ट्रेस से फ्लर्ट करते हैं। वह दीपिका पादुकोण, नोरा फतेही और प्रियंका चोपड़ा समेत कई एक्ट्रेस से फ्लर्ट कर चुके हैं। हाल ही में शो में पहुंचे अजय देवगन ने कपिल शर्मा से पूछा कि एक्ट्रेस संग उनकी फ्लर्टिंग को लेकर उनकी पत्नी क्या सोचती है तो वह चुप हो गए।
अभिषेक बच्चन के साथ अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म The Big Bull के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल शर्मा शो पर पहुंचे। बातचीत के दौरान अजय देवगन बोलते हैं कि लोग सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि शो में कपिल का फ्लर्ट करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। इस पर कपिल कहते हैं, ”हां लोग मेरी फ्लर्टिंग मिस कर रहे हैं।” आगे अजय देवगन पूछते हैं, ”और आपकी पत्नी?” यह सुनकर कपिल कुछ पल के लिए शांत हो जाते हैं और कहते हैं, ”आपके कहने का मतलब है कि इस टॉपिक को चेंज किया जाए?” मालूम हो कि कपिल और गिन्नी साल 2018 के दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की एक बेटी हैं जिनका नाम उन्होंने अनायरा रखा है।
View this post on Instagram
हाल ही में इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो आया था जिसमें अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब वह कोरोना संक्रमित हो गए थे तो अजय देवगन ने फोनकर उन्हें डांटा था। अभिषेक बच्चन के कोरोना का जिक्र करने पर कपिल शर्मा ने पूछा का तब तो अजय देवगन की ओर से आपको फोन भी आया था। इस पर अभिषेक ने बताया, ”जब मुझे कोरोना हुआ तो अजय देवगन का फोन आया और उन्होंने कहा कि यह कैसे हुआ। क्या हो गया और क्या चल रहा है। फिर मुझे याद आया कि मेरे कोरोना पॉजिटिव होने से 5-6 दिन पहले ये मुझसे मिलने आए थे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved