मुरैना (Morena) । विधानसभा चुनावों (assembly elections) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी घमासान और गहमागहमी तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) की दूसरी लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. मुरैना में सुमावली सीट से वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह का टिकट कटते ही उनका और उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए समर्थक सड़क पर उतर आए.
टिकट कटने से नाराज अजब सिंह कुशवाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब वो जिले की 6 सीटों पर जब तक कांग्रेस को हरा नहीं देंगे तब तक अन्न-जल नहीं ग्रहण करेंगे. अजब सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीएसपी का दामन भी थाम लिया है.
कांग्रेस और कमलनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी
दरअसल, अजब सिंह कुशवाह का टिकट कटते ही उनके न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित कार्यालय पर समर्थकों ने कांग्रेस और कमलनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुशवाह ने कहा कि कमलनाथ ने कहा कि आपके ऊपर केस अधिक लगे हैं.
‘अब कमलनाथ खुद भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे’
इस पर हमने आनन-फानन केस खत्म करवाकर दस्तावेज दिए. फिर भी टिकट काटकर कमलनाथ ने गलत किया है. अब कमलनाथ खुद भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. मुरैना की सभी सीटों पर कांग्रेस को हराने का काम करूंगा, तब तक अन्न-जल भी ग्रहण नहीं करूंगा.
कांग्रेस ने 85 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार रात उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी. इसमें 88 नाम हैं. इनमें पहले घोषित तीन उम्मीदवारों को बदला गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 230 सीटों में एक को छोड़कर सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को एमपी में 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस ने दतिया विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पहले वहां अवधेश नायक को टिकट दिया था. अब उनकी जगह राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा है. वो बीजेपी प्रत्याशी और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
पूर्व विधायक भारती एक बार नरोत्तम मिश्रा को चुनाव हरा चुके हैं, लेकिन पिछला चुनाव वो मामूली अंतर से हार गए थे. दतिया में नायक के टिकट का विरोध किया जा रहा था. वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का एक गुट नाराज हो गया था, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व को टिकट बदलना पड़ा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved