img-fluid

ऐश्वर्या राय का इंटरव्यू वायरल….सुष्मिता सेन को पैसा और शोहरत चाहिए था, मेरे पास ये सब था

  • April 25, 2025

    मुंबई। सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय (Sushmita Sen and Aishwarya Rai) 1994 में ब्यूटी पेजेंट जीतीं इसके बाद उनकी राइवलरी के कई किस्से आए। अब सोशल मीडिया पर एक मैगजीन की क्लिप वायरल है। दावा किया जा रहा है कि इसमें लिखी बातें ऐश्वर्या ने सुष्मिता (Aishwarya Sushmita) सेन के लिए बोली थीं। ऐश्वर्या का कमेंट है कि सुष्मिता हमेशा पैसे और शोहरत के पीछे थीं। अब इस स्टेटमेंट पर लोग ऐश्वर्या के लिए काफी कुछ लिख रहे हैं।

    सुश के लिए ऐसा बोली थीं ऐश्वर्या?
    सोशल प्लैटफॉर्म रेडिट पर एक मैग्जीन का पोस्टर वायरल है। यह 1997 का इंटरव्यू बताया जा रहा है। इसमें ऐश्वर्या का जो स्टेटमेंट है उसे पढ़कर कई लोग शॉक्ड हैं। पोस्ट के मुताबिक ऐश्वर्या बोली सुष्मिता की जीत पर बोली थीं, ‘शायद सुष्मिता को हमेशा फेम, ग्लैमर और पैसा चाहिए था। उनके लिए फेमस का वही मौका था। मेरे पास हमेशा से ये चीजें थीं तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।’


    लोगों को नहीं रास आया कमेंट
    अब इस पोस्ट पर लोगों के कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, फिर भी सुष्मिता जब ऐश्वर्या के बारे में बात करती हैं तो बहुत विनम्र होकर बोलती हैं। एक कमेंट है, मैं उन दिनों को मिस करती हूं जब बॉलीवुड स्टार्स बिना फिल्टर के ऐसे कमेंट्स एक-दूसरे के लिए कर देते थे। कम से कम वे लोग ईमानदार थे न कि आज के पीआर प्रोडक्ट जैसे। एक ने लिखा है, मुझे लगता है कि ऐश्वर्या का ईगो हर्ट हो गया था क्योंकि सुष्मिता ने कई इंटरव्यूज में बोला था कि ऐश्वर्या के हर जगह चर्चे थे लेलिकन वह मिस यूनिवर्स जीतीं और ऐश्वर्या वर्ल्ड। एक ने लिखा है, पुरानी जमाने की मैगजीन्स में ज्यादातर ऐसी बातें लिख दी जाती थीं जो एक्टर्स बोलते भी नहीं थे। कई लोग ऐश्वर्या को दूसरी लड़कियों से जलने वाला बता रहे हैं।

    Share:

    दो युवाओं को 5 हजार चीटियों के साथ किया गिरफ्तार, अब अदालत सुनाएगी सजा

    Fri Apr 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । अफ्रीकी देश केन्या (African country Kenya) में चीटियों (Ants) की तस्करी (smuggling) से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने बेल्जियम (Belgium) के दो युवाओं को हजारों चीटियों के साथ गिरफ्तार किया है, इन चीटियों की कीमत करीब 9,200 डॉलर बताई जा रही है। कथित तौर पर इनको तस्करी करके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved