img-fluid

birthday special: Aishwarya Rai ने बतौर मॉडल की थी करियर की शुरुआत

November 01, 2022

फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक माना जाता है। पूर्व मिस वर्ल्ड (former miss world) और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मंगलौर में हुआ था। बाद में वह परिवार के साथ मुंबई आ गईं। अपनी उच्च शिक्षा के दौरान ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) का झुकाव मॉडलिंग की तरफ हुआ और उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की। ऐश्वर्या 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं, जिसमें उन्हें उप विजेता चुना गया। इसी साल उन्होंने ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में ऐश्वर्या ने कई देशों की सुंदरियों को हरा कर ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद ऐश्वर्या को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।



ऐश्वर्या ने 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसी साल ऐश्वर्या ने फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में वह बॉबी देओल के अपोजिट नजर आईं। यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। 1997 में ऐश्वर्या ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में अभिनय किया। यह फिल्म सुपरहिट रही और इस फिल्म में ऐश्वर्या के शानदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। इसके बाद ऐश्वर्या ने तमिल, हिंदी और अंग्रेजी की कई फिल्मों में दमदार अभिनय किया, जिनमें ताल, जोश, मोहब्बतें, देवदास, धूम-2, गुरु, जोधा अकबर, रेनकोट, द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज, उमराव जान, जज्बा आदि शामिल हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या कई विज्ञापनों में भी नजर आईं। वह बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने पेप्सी और कोका कोला जैसे दो प्रतिस्पर्धी ब्रांड का विज्ञापन किया है।

 

ऐश्वर्या को 2009 में फिल्म जगत में उनके दिए सहयोग के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नीली आंखों वाली ऐश्वर्या राय ने 2007 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। उनकी एक बेटी ‘आराध्या’ है।

अपनी खूबसूरती और अभिनय से सबको दीवाना बनाने वाली ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 की सफलता के बाद जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में अभिनय करती नजर आएंगी।

 

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Tue Nov 1 , 2022
1 नवंबर 2022 1. नहीं सुदर्शन चक्र मगर, मैं चकरी जैसा चलता । सिर के ऊपर उल्टा लटका. फर्श पर नहीं उतरता । उत्तर………पंखा 2. पास में उड़ता-उड़ता आए, क्षण भर देखूँ , फिर छिप जाए । बिना आग के जलता जाए, सबके मन को वह लुभाए । उत्तर………जुगनू 3. छिलके को दूर हटाते जाओ, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved