img-fluid

ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्‍मदिन आज, एक्ट्रेस के बारे में पढ़ें ये खास बातें

November 01, 2021

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हमेशा से किसी पहचान की मोहताज नहीं रही हैं। उन्होंने अपने पूरे फिल्मी करियर में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से हमेशा दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan Birthday) का जन्म 1 नवंबर साल 1973 मंगलौर में हुआ था। उनके पिता कृष्णराज राय आर्मी में बायोलॉजिस्ट थे। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के जन्म के बाद उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था।



इसके बाद अभिनेत्री ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से की है। स्कूल के दिनों में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का रुझान मेडिकल की पढ़ाई(medical studies) की तरफ ज्यादा था और उनका पसंदीदा सब्जेक्ट जुलोजी था। वह जब नौवीं क्लास में ही थीं तभी वह एक टीवी विज्ञापन में नजर आ चुकी थीं। उसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने आर्टिटेक्ट बनने का भी मन बनाया और इसकी पढ़ाई के लिए उन्होंने कॉलेज में दाखिला भी लिया। इसके लिए उन्होंने रचना संसद अकेडमी में एडमिशन लिया था, लेकिन उसके बाद उनका मन मॉडलिंग में लगने लगा।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहली बार मॉडलिंग अपनी कॉलेज टीचर की अनुरोध पर की थी। दरअसल अभिनेत्री की एक टीचर फोटो जर्नलिस्ट थीं। उन्हें अपने एक प्रोजेक्ट के लिए कुछ फोटोशूट की जरूरत थी। ऐसे में हमेशा से खूबसूरत दिखने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन को टीचर ने अपनी मैगजीन के लिए फोटोशूट करने के लिए अनुरोध किया। इस फोटोशूट को करने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन का मन धीरे-धीरे मॉडिंलग की ओर बढ़ने लगे और देखते ही देखते उन्होंने आर्टिटेक्ट की पढ़ाई को छोड़ मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 1994 भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया, जब उन्होंने ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब अपना नाम किया। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन को पूरी दुनिया में खास और अलग पहचान मिली। मॉडलिंग के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने साल 1997 में मणिरत्नम की फिल्म इरुवार से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह साल 1998 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम से बनाई थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सलमान खान और अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने ताल, जोश, हमारा दिल आपके पास है, मोहब्बतें, देवदास, धूम 2, गुरू, जोधा अकबर, गुजारिश और सरबजीत सहित कई हिट फिल्मों में काम किया। ऐश्वर्या राय बच्चन पहली ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री और दूसरी भारतीय हैं, जिन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया था। इससे पहले भारत की ओर से रिता फारिया ने 1966 में यह खिताब जीता था, लेकिन उन्होंने फिल्मों में कदम नहीं रखा।

Share:

इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी के हिंदू धर्म अपनाने के मायने

Mon Nov 1 , 2021
– प्रमोद भार्गव इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की छोटी पुत्री सुकमावती सुकर्णपुत्री ने आखिरकार हिंदू धर्म स्वीकार लिया। एक तरह से यह उनकी 70वें जन्मदिन पर समारोहपूर्वक सुखद घर वापसी हुई है। समूचे विश्व में हिंदू धर्म उदारता, नैतिकता, विविधता एवं जिज्ञासा का कारण बन रहा है। दुनिया में हिंदू धर्म ही एकमात्र ऐसा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved