ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या सोमवार यानी 16 नवम्बर को नौ साल की हो गई। इस खास मौके की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को आराध्या की मां व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है। इन तस्वीरों को साझा करने के साथ ही ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। ऐश्वर्या ने लिखा-‘मेरी जिंदगी के प्यार को 9वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। आराध्या तुम मेरी एंजल हो, मैं तुमसे अनकन्डिशनली बहुत प्यार करती हूं। भगवान की कृपा तुम पर बनी रहे। भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, हर उस सांस के लिए जो मैं अपनी जिंदगी में केवल तुम्हारे लिए लेती हूं। प्यार, प्यार, तुम्हें ढेर सारा प्यार।’ ऐश्वर्या ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें से कुछ में वह बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही है, तो कुछ तस्वीरों में ऐश्वर्या और आराध्या के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आराध्या के जन्मदिन की तस्वीरें वायरल हो रही है और फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आराध्या बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड में से एक हैं।