ज़ी टीवी पिछले तीन दशकों से टेलीविजन के कार्यक्रमों को नए रंग-रूप में ढालने में सबसे आगे रहा है। ज़ी टीवी और बालाजी टेलिफिल्म्स (Balaji Telefilms) ने मिलकर हम पांच, पवित्र रिश्ता, जोधा अकबर, कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य जैसे शानदार शोज देकर भारतीय दर्शकों के साथ एक खूबसूरत रिश्ता बना लिया है, और अब एक बार फिर दोनों साथ मिलकर दर्शकों को जिंदगी, प्यार, कर्म और भाग्य की एक रोमांचक कहानी दिखाने जा रहे हैं।
मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘भाग्य लक्ष्मी‘ एक क्लासिक कहानी है, जो बताती है कि कैसे निस्वार्थ भाव और अच्छे कर्मों का सबसे बड़ा फल अच्छा भाग्य होता है! ज़ी टीवी का यह नया प्राइमटाइम ड्रामा लक्ष्मी के सफर की कहानी है, जो सीमित साधनों में रहने वाली एक निस्वार्थ लड़की है। अपनी गरीबी और जिंदगी की कठिन परिस्थितियों के बावजूद वो हमेशा दूसरों की जरूरतों को खुद से पहले रखती है। इस कहानी में आपको इस लड़की से प्यार हो जाएगा, जो हर दिन हजारों तरीकों से दूसरों की खुशियों के लिए जीती है। इतना कि आप खुद तकदीर से यह दुआ मांगेंगे कि उसके साथ नरमी से पेश आए – औरों की खातिर जीना है जिसकी तासीर, कुछ खास ही लिखी होगी रब ने उसकी तकदीर…
इस शो में पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे, पंजाब के एक छोटे-से शहर की प्यारी-सी लड़की लक्ष्मी बाजवा का रोल निभाएंगी, जो अपने मां-बाप की मौत के बाद मुंबई जैसे बड़े शहर में आ जाती है। वो ईश्वर के विधान और तकदीर की ताकत में सच्चा विश्वास रखती है। वो एक नेक इंसान है, जो अच्छे कर्म करने में जुटी रहती है। जिंदगी के तौर तरीकों से नादान और दिल से पूरी तरह रोमांटिक लक्ष्मी मानती हैं कि कहीं कोई उसके लिए भी बना है।
अपने किरदार (लक्ष्मी) के बारे में बताते हुए ऐश्वर्या कहती हैं, ‘‘मैं लक्ष्मी का रोल निभाने को लेकर सचमुच बहुत उत्साहित हूं। असल में, जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे तुरंत एक जुड़ाव महसूस हुआ। मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच एक मजबूत रिश्ता है और वो यह कि हम दोनों ही कर्म में विश्वास रखते हैं। लक्ष्मी की तरह ही मैं भी वाकई यह मानती हूं कि आपको जिंदगी में वही मिलता है, जिसके आप हकदार हैं, और निस्वार्थ भाव से हमेशा अच्छी चीजें होती हैं। लक्ष्मी की कहानी उन किरदारों से बिल्कुल अलग है, जो मैंने अब तक निभाए हैं। इसी वजह से यह प्रक्रिया थोड़ी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन साथ ही यह काफी रोमांचक भी है। मैं यह देखने के लिए वाकई उत्सुक हूं कि यह किरदार टेलीविजन पर किस तरह सामने आता है। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक इस कहानी और इस सफर से जुड़ सकेंगे।‘‘
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved