img-fluid

इस आलीशान रिजॉट में ठहरे है ऐश्वर्या-अभिषेक, एक रात के खर्च में आ जाएगा घर

November 16, 2021

नई दिल्ली। बेटी आराध्या बच्चन (aaradhya bachchan) के 10वें जन्मदिन(10th birthday) के मौके पर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने पति अभिषेक बच्चन(Abhishek Bacchan) संग वैकेशन मनाने पहुंची है। पूरी बच्चन फैमिली इस खास मौके को मालदीव (Maldives) में आलीशान वैकेशन पर सेलीब्रेट करेंगे। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन(Abhishek Bacchan) दोनों के फैंस उनकी वैकेशन फोटोज देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। इस बीच मालदीव (Maldives) के जिस लक्जरी रिजॉट (luxury resort) में ये सुपरस्टार कपल ठहरा है, वहां के बारे में कई दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं। इस रिजॉट (luxury resort) की तस्वीरें ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने ही अपने सोशल एकाउंट पर शेयर की हैं।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन(Abhishek Bacchan) अपनी बेटी आराध्या बच्चन (aaradhya bachchan) के साथ मालदीव के लक्जरी रिजॉट अमिला(Luxury Resort Amila) में ठहरे हैं। इस रिजॉट में कई तरह के villas हैं। जिसमें रूफ वॉटर पूल विला, सनसेट वाटर पूल विला, लैगून वाटर पूल विला और मल्टी बेडरूम रेजिडेंस शामिल हैं। ज्यातार विला प्राइवेट पूल और एक अनोखे व्यू के साथ आते हैं। हालांकि, ऐश्वर्या और अभिषेक किस व्यू वाले विला में ठहरे हैं, इसके बारे में तो जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन वेबसाइट के मुताबिक इस रिजॉट में सबसे सस्ते विला की भी करीब 76 हजार पर नाइट है। इसके अलावा यहां का सबसे महंगे विला की कीमत तो एक खरीदने के करीब है, जो कि 10.33 लाख एक रात के हिसाब से है।

बता दें कि रविवार को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर विला के अपने कमरे से खूबसूरत व्यू शेयर किया था। इस तस्वीर में ट्विन स्विमिंग पूल और प्राइवेट बीच दिखाई दे रहा था। इस तस्वीर में व्यू को रिजॉट में मौजूद पौधे और नारियल के पेड और भी खूबसूरत बना रहे थे। जिसे शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा था- ‘सूरज… ब्रीज… और स्वर्ग’।

Share:

अमेरिका की अपने नागरिकों से अपील- वैक्‍सीनेटेड अमेरिकी को भारत में संक्रमण का खतरा कम, पाकिस्‍तान की यात्रा से बचे

Tue Nov 16 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन US Centers for Disease Control and Prevention (CDC) की ओर से भारत और पाकिस्तान की यात्रा(India and Pakistan tour) करने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी(Advisory issued for US citizens) की गई है। सीडीसी (CDC) ने भारत(India) के लिए ‘लेवल एन’ नोटिस जारी किया है। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved