• img-fluid

    अफ्रीका में बजा एयरटेल का डंका, 3 महीने में कमा लिए इतने करोड़

  • October 26, 2024

    डेस्क: भले ही भारत में एयरटेल को मुकेश अंबानी की दिग्गज कंपनी जियो से तगड़ा मुकाबला करना पड़ रहा हो, लेकिन अफ्रीका में कंपनी जबरदस्त मुनाफा कमा रही है. एयरटेल अफ्रीका की ओर से सितंबर के तिमाही नतीजे जारी किए हैं. जिसमें जिसमें कंपनी को 650 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रॉफिट हुआ है. वैसे शुक्रवार को भारत के शेयर बाजार में एयरटेल के शेयरों में करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन एयरटेल अफ्रीका आईपीओ के जरिये फंड जेनरेट करने पर विचार कर रही है. खबर है कि कंपनी लंदन में लिस्टिंग का प्रयास करेगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एयरटेल अफ्रीका के तिमाही नतीजे किस तरह से देखने को मिले हैं.

    भारती एयरटेल की टेलीकॉम यूनिट एयरटेल अफ्रीका को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.9 करोड़ डॉलर यानी 664 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1.3 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ था. कंपनी ने बयान में कहा कि इसका लाभ 15.1 करोड़ डॉलर के असाधारण डेरिवेटिव और विदेशी मुद्रा घाटे (शुद्ध कर) से प्रभावित हुआ, जो इस अवधि के दौरान नाइजीरियाई की मुद्रा नाइरा में मूल्यह्रास का नतीजा है.


    एयरटेल अफ्रीका की आमदनी सितंबर तिमाही में 9.64 प्रतिशत घटकर 237 करोड़ डॉलर रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 262.3 करोड़ डॉलर थी. एयरटेल अफ्रीका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील तलदार ने कहा, हमने देखा है कि लागत को अनुकूलतम बनाने हमारे कार्यक्रम में पहले से ही प्रारंभिक सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं. सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा कर्ज, बाजार से लिये गये कुल ऋण का मात्र 11 प्रतिशत रह गया है. बहीखाते को जोखिम मुक्त करने के लिए हमारे किए गए कार्य को दर्शाता है.

    बयान में कहा गया है कि वर्ष के दौरान कंपनी ने अपने विदेशी मुद्रा ऋण जोखिम को काफी हद तक कम कर दिया है. कंपनी ने 80.9 करोड़ डॉलर का विदेशी मुद्रा ऋण चुकाया है. कंपनी का कुल ग्राहक आधार 6.1 प्रतिशत बढ़कर 15.66 करोड़ हो गया. वहीं दूसरी ओर भारत में एयरटेल का कस्टमर बेस करीब 39 करोड़ का है. कस्टमर के मामले में एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. जबकि शेयर बाजार में लिस्टिड टेलीकॉम कंपनी वैल्यूएशन के मामले में सबसे बड़ी है.

    Share:

    रतन टाटा की वसीयत में ‘डॉग’ और शांतनु नायडू भी शामिल! जानिए रिश्ता

    Sat Oct 26 , 2024
    मुंबई। रतन टाटा (Ratan Tata) ने अपनी वसीयत बनाई है। उनके देहांत के बाद अब वह वसीयत सामने लाई जाएगी। रिपोर्ट अनुसार रतन टाटा के वसीयत में शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) का नाम भी है। वो आखिरी दिनों में रतन टाटा (Ratan Tata) के सहयोगी रहे हैं। दोनों के बीच एक खास रिश्ता था। रतन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved