img-fluid

Airtel का सबसे सस्ता Recharge Plan, इतने रुपये में मिलेंगे डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स

February 01, 2022


डेस्क: Airtel अपने Prepaid कस्टमर्स को कई सारे प्लान ऑफर करता है, लेकिन ब्रांड का सबसे सस्ता प्लान 99 रुपये में आता है. पिछले साल टैरिफ में हुई बढ़ोतरी के बाद Airtel के 79 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 99 रुपये हो गई है. आइए जानते हैं एयरटेल यूजर्स को इस प्लान में क्या-क्या मिलता है.

Airtel के 99 रुपये के Prepaid Plan में यूजर्स को 200MB डेटा, 99 रुपये का टॉक टाइम, 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल और SMS का फायदा फिलता है. इस प्लान में यूजर्स को 1 रुपये प्रति SMS के रेट से लोकल और 1.5 रुपये के रेट से STD SMS मिलते हैं.

प्लान में यूजर्स को कुल 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यह कंपनी का सबसे अफोर्डेबल प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जिसमें कंज्यूमर्स को SMS, डेटा और कॉलिंग तीनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस प्लान की कीमत अब ज्यादा है.


बता दें कि 100 रुपये से कम कीमत में Airtel के कई डेटा वाउचर्स आते हैं, लेकिन डेटा वाउचर्स सिर्फ तभी काम करते हैं, जब आपके पास एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान हो. अगर डेटा प्लान को भी इस लिस्ट में जोड़ लेंगे, तो Airtel का सबसे कम कीमत वाला रिचार्ज प्लान 58 रुपये का होगा.

एयरटेल के डेटा वाउचर की शुरुआत 58 रुपये से होती है, जिसमें 3GB डेटा मिलता है. वहीं 98 रुपये के डेटा वाउचर में आपको 5GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही प्लान में Wynk Music Premium का फायदा भी मिलते हैं.

पहले Airtel 49 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करता था. हालांकि, पिछले साल कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान को डिस्कंटीन्यू कर दिया था. इसके बाद कंज्यूमर्स के पास 79 रुपये का रिचार्ज प्लान बचता था, लेकिन कंपनी ने इसे भी महंगा कर दिया. अब इस प्लान के लिए यूजर्स को 99 रुपये खर्च करने होते हैं.

Share:

बजट के बाद इन विपक्षी नेताओं से पीएम मोदी ने किया संवाद, जाने किन विषय पर हुई बाते

Tue Feb 1 , 2022
नई दिल्ली। लगातार चौथा केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने विपक्षी सदस्यों से भी मुलाकात की और उनका अभिवादन करने के लिए गलियारे में गए। लोकसभा स्थगित (Lok Sabha adjourned) होने के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved