• img-fluid

    Airtel इस साल भी बढ़ाएगी काल दरें, कंपनी के चेयरमैन ने कही ये बात

  • February 28, 2023

    बार्सिलोना (Barcelona)। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Chairman Sunil Bharti Mittal) ने सोमवार को कहा कि दूरसंचार कारोबार (telecom business) में पूंजी पर रिटर्न बहुत कम (very low return on capital) मिल रहा है इसलिए इस साल के मध्य में कंपनी टैरिफ (कॉल दर) में वृद्धि (increase in tariff (call rate)) कर सकती है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) में एक सवाल का जवाब देते हुए मित्तल ने कहा कि कंपनी की बैलेंस शीट अच्छी है और उसे ज्यादा पूंजी जुटाने की जरूरत नहीं है।

    मित्तल ने कहा कि कंपनी में बहुत ज्यादा पूंजी डाली गई है जिसने बैलेंस शीट को मजबूत बनाया है, लेकिन इस उद्योग में लागत पर रिटर्न बहुत कम मिलता है। इसे बदलने की जरूरत है। हम छोटे तौर पर शुल्क वृद्धि करने जा रहे हैं, जो भारतीय टैरिफ को सही स्थिति में लाने के लिए आवश्यक है। मुझे उम्मीद है कि इस साल के मध्य तक यह वृद्धि हो सकती है।


    समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले लोगों पर इस वृद्धि के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा अन्य चीजों पर किए जा रहे खर्च की तुलना में बढ़ोतरी कम है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन बढ़ गए हैं, किराए बढ़ गए हैं। किसी को कोई शिकायत नहीं है। लोग लगभग न के बराबर भुगतान करके 30 जीबी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    मित्तल ने कहा कि हमें देश में एक मजबूत दूरसंचार कंपनी की जरूरत है। भारत का सपना डिजिटल है, आर्थिक विकास पूरी तरह से साकार हुआ है। मुझे लगता है कि सरकार पूरी तरह सचेत है, नियामक सचेत है और लोग भी बहुत जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात से असहमत हैं कि टैरिफ में बढ़ोतरी समाज के निचले तबके के लोगों को प्रभावित कर सकती है।

    सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल ने पिछले महीने आठ सर्किलों में 28 दिनों की मोबाइल फोन सेवा योजना के लिए अपने न्यूनतम रिचार्ज की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये कर दी थी। कंपनी ने अपने 99 रुपये के न्यूनतम रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया, जिसके तहत 200 एमबी डाटा और 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉल चार्ज लगता था।

    पिछले साल कीमतों में बढ़ोतरी से कंपनी को राहत मिली है। भारती एयरटेल का भारत में मोबाइल औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) 2022-23 की दिसंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 193 रुपये हो गया जो दिसंबर 2021 तिमाही में 163 रुपये था, जबकि एयरटेल का अल्पकालिक एआरपीयू लक्ष्य 200 रुपये है। कंपनी सतत संचालन के लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से 300 रुपये के मध्यम से दीर्घकालिक एआरपीयू लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

    Share:

    विज्ञापन कंपनियों को केन्द्र की फटवार, कहा- Social Media पर न छुपाएं जानकारियां

    Tue Feb 28 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central Government) ने विज्ञापन कंपनियों (Advertising companies) को फटकार लगाते हुए कहा कि अब वे सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई जानकारी नहीं छिपा सकते। केंद्र सरकार ने कहा है कि उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए विज्ञापनों में दी गई सूचनाओं या दावों (डिस्क्लोजर) को प्रमुखता से दिखाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved