• img-fluid

    Airtel ने अपने 35 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को दी चेतावनी, कॉल पर भूल कर भी न करें ऐसी गलती

  • September 26, 2021

    डेस्क: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने करोड़ों ग्राहकों (Millions of customers) के लिए अलर्ट (Alert) जारी किया है. एयरटेल (Airtel) ने यूजर्स को भेजे मैसेज में केवाईसी (KYC) से संबंधित एसएमएस (SMS) को लेकर सावधान किया है.

    आपको बता दें कि ठग लोगों से ठगी करने के लिए अलग-अलग तरीके निकालते जा रहें. अब ठग ई-केवाईसी, मैसेज (message) और कॉल (Coll) के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं. इसलिए टेलीकॉम कंपनियां (telecom companies) लगातार अपने ग्राहकों को चेतावनी दे रही हैं.

    Airtel ने अपने 35 करोड़ से अधिक ग्राहकों को भेजे एसएमएमस में कहा, अलर्ट! एयरटेल कभी भी 10 अंक वाले मोबाइल नंबर से आपके अकाउंट/सिम अपडेट के लिए KYC से संबंधित SMS नहीं भेजता है. ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहें और कॉल पर कभी भी कोई OTP/कोड शेयर ना करें.

    एयरटेल के यूजर्स की संख्या 35 करोड़ के पार
    TRAI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई महीने में Airtel ने एयरटेल ने 19.43 लाख यूजर्स जोड़े हैं. एयरटेल का ग्राहक आधार भी बढ़कर 35.40 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं, जुलाई में जियो की कुल मोबाइल ग्राहक संख्या तेजी से बढ़ते हुए 44.32 करोड़ पर पहुंच गई.


    फर्जी कॉल्स और एसएमएस को ऐसे करें ब्लॉक
    अगर आप ऐसे फर्जी कॉल्स से बचना चाहते हैं तो आप उसके लिए कंपनी की डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं. इससे आपको अनचाहे कॉल और मैसेज से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है. इस सर्विस को कॉल या फिर एसएमएस के जरिए एक्टिवेट की जा सकती है. इसके अलावा Airtel के वेबसाइट पर जाकर भी इसे एक्टिवेट किया जा सकता है.

    Airtel नंबर पर ऑनलाइन ऐसे एक्टिवेट करें DND
    ऑनलाइन डीएनडी एक्टिवेट करने के लिए आपको Do Not Disturb पेज पर जाना होगा. इसके बाद एयरटेल मोबाइल सर्विस में दिख रहे Click here बटन पर क्लिक करें और फिर अपना अपना Airtel नंबर दर्ज करें. ऐसा करने के बाद वन टाइम पासवर्ड पर क्लिक करें और फिर OTP सबमिट करें. इसके बाद Stop All पर क्लिक कर और सबमिट बटन दबा दें.

    SMS या कॉल के जरिए ऐसे एक्टिवेट करें DND
    अगर आप कॉल या मैसेज के जरिए अपने एयरटेल नंबर पर डीएनडी एक्टिवेट करना चाहते हैं तो 1909 पर कॉल करें और फिर बताए गए निर्देशों का पालन करें. ऐसा करना से आपके नंबर पर सेवा एक्टिवेट हो जाएगी. इसके अलावा मैसेज के जरिए इसे एक्टिवेट करने के लिए आप START 0 लिखकर 1909 पर भेज दें. ऐसा करने के बाद आपके Airtel नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा एक्टिवेट हो जाएगी. प्रक्रिया को पूरा करने के बाद तकरीबन 7 दिनों के भीतर आपके नंबर पर यह सर्विस एक्टिवेट होगी.

    Share:

    हेल्‍थ के लिए बेहद लाभकारी है सेब का सिरका, इस तरह इस्‍तेमाल करने से मिलेंगे कई फायदें

    Sun Sep 26 , 2021
    सेब का सिरका सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे एप्पल साइडर विनेगर (apple cider vinegar) के नाम से भी जाना जाता है। यह सेब से तैयार एक तरह का मिश्रण है जो कई दिनों तक खराब नहीं होता है। आमतौर पर एप्‍पल साइडर विनेगर यानि सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) का उपयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved