डेस्क। एयरटेल देश की एक प्रमुख टेलीकॉम कंपनी है। जब भी नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात होती है तो एयरटेल का नाम जरूर आता है। लेकिन, कुछ समय से कंपनी अपने महंगे रिचार्ज प्लान्स की वजह से चर्चा में बनी हुई है। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं और भारी भरकम महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल हम आपको एयरटेल के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
एयरटेल 38 करोड़ यूजर्स के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल अलग अलग यूजर्स के लिए अलग-अलग बेनेफिट्स वाले प्लान्स ऑफर करती है। एयरटेल की लिस्ट के हम आपको 3 ऐसे दमदार प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 20 से ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
बता दें कि एयरटेल अपने करोड़ों यूजर्स के लिए Airtel Xstream Play नाम से एक सर्विस ऑफर करती है। इस सर्विस में ग्राहकों को SonyLiv, Eros Now, Chaupal, HoiChoi, Lionsgate Play जैसे कई बड़े ओटीटी ऐप्स को एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए अब अपने प्लान्स में Airtel Xstream Play की सुविधा को पूरी तरह से फ्री कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved