img-fluid

आ गया 799 रुपये वाला Airtel प्लान, मोबाइल, DTH, ब्रॉडबैंड, OTT मिलेगा और भी बहुत कुछ

March 24, 2023

नई दिल्ली: आप भी एयरटेल यूजर हैं और आप भी एक ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें आपको मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH के लिए अलग-अलग रीचार्ज ना करना पड़े तो बता दें कि कंपनी के पास यूजर्स के लिए एयरटेल ब्लैक की सुविधा है. एयरटेल ब्लैक इन तीनों ही सुविधाओं को एक ही प्लान में देने का काम करता है, बता दें कि कंपनी ने 799 रुपये वाला एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान के साथ आप लोगों को क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.

Airtel Black 799 Plan Details
एयरटेल के इस प्लान के साथ कंपनी की तरफ से 1 रेगुलर सिम और 1 फ्री एड ऑन सिम मिलेगी. साथ ही आपको 1 डीटीएच कनेक्शन मिलेगा जिसमें 260 रुपये के टीवी चैनल्स दिए जाएंगे. डेटा की बात करें तो एयरटेल ब्लैक के 799 रुपये वाले इस प्लान के साथ आपको 105 जीबी हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी.


OTT Apps का मिलेगा फायदा
799 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने पर आप लोगों को Disney+ Hotstar के अलावा Amazon Prime Video और Airtel Xstream App का फायदा दिया जाता है. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप में आपको 12 ओटीटी ऐप्स का फायदा दिया जाता है जैसे कि SonyLIV, Eros Now आदि.

Airtel Black के साथ मिलेंगे ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
799 रुपये वाले प्लान के साथ वन बिल एंड वन कॉल सेंटर, प्रायोरिटी रिजोल्यूशन, डेडिकेटेड रिलेशनशिप टीम, कॉल पिक इन 60 सेकेंड्स, बाय नाउ पे लेटर ऑन एयरटेल शॉप और फ्री सर्विस विजिट जैसे अन्य फायदा भी मिलेंगे.

पहले 30 दिन सर्विस मिलेगी फ्री
एयरेटल की आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्लान के साथ दो ऑफर्स दिए जा रहे हैं, नया कनेक्शन लेने पर 30 दिनों का फ्री ट्रायल दिया जाएगा और साथ ही अगर आप 4 हजार अगर एडवांस पैमेंट करते हैं तो आपको हार्डवेयर/इंस्टॉलेशन भी फ्री इंस्टॉलेशन मिलेगा. बता दें कि सबसे पहले इस प्लान की जानकारी टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है.

Share:

‘ड्रैगन’ को लगा एक और झटका, Apple की भारत में खुलेगी एक और फैक्ट्री

Fri Mar 24 , 2023
नई दिल्ली: मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस दोनों मोर्चो पर चीन को लगातार झटके लग रहे हैं. अमेरिकी कंपनियां लगातार अपना कारोबार चीन से समेटकर दूसरे देशों की ओर से मूव कर रही हैं. मौजूदा समय में अमेरिकी कंपनियों का फेवरेट डेस्टिनेशन भारत बना हुआ है. ऐप्पल तो जैसे अपना पूरा कारोबार ही चीन से निकालकर भारत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved