img-fluid

Airtel का Offer! इन Plans का कराएं रिचार्ज और पाएं 50 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे कई फायदे

December 30, 2021

नई दिल्ली: Airtel, Vodafone-Idea और Jio ने पिछले महीने अपने प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है. ऐसे समय के दौरान, नए महंगे प्लान्स से जूझ रहे यूजर्स के लिए कंपनियों ने डिस्काउंट निकाला है. एयरटेल अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स पर 50 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. हालांकि, आपको ध्यान देना चाहिए कि यह छूट केवल एयरटेल थैंक्स ऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ऐप के जरिए प्लान्स को सब्सक्राइब करने पर एयरटेल अतिरिक्त डेटा कूपन भी देता है.

359 रुपये वाला प्लान मिलेगा 309 रुपये में
अब, एयरटेल के 359 रुपये के प्रीपेड प्लान पर आते हुए, इसे एक बेसिक प्रीपेड प्लान माना जा सकता है जो 2GB डेली डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस की सुविधा देता है. जब एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से रिचार्ज किया जाता है, तो यह प्लान 309 रुपये में आता है. यह अतिरिक्त 2GB डेटा के साथ आता है जिसे यूजर अपनी वैधता के किसी भी समय रिडीम कर सकते हैं.


599 रुपये वाले प्लान पर 50 रुपये डिस्काउंट
एयरटेल का एक और प्रीपेड प्लान जो 50 रुपये के डिस्काउंट ऑफर पर आता है, वह है 599 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान. यह प्लान Disney+ Hotstar Mobile के एक्सेस के साथ आता है. यह अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना 3GB डेटा देता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है. जब डिस्काउंट कूपन लागू किया जाता है तो योजना 549 रुपये तक आ जाती है.

एयरटेल अलग से 549 रुपये का प्रीपेड प्लान दे रहा है जो 2GB डेली डेटा की सुविधा देता है और इसकी वैधता 56 दिनों की है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं. यह 4GB डेटा कूपन का भी एक्सेस देता है.

Share:

चाणक्‍य नीति: इंसान की इन अवगुणों के कारण रहती है धन की कमी, लक्ष्‍मी जी की भी नही होती है कृपा

Thu Dec 30 , 2021
नई दिल्‍ली। चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो अपने कार्यों को गंभीरता से करता है और गलत आदतों (bad habits) से दूर रहता है. श्रेष्ठ गुणों को अपनाने वाले व्यक्ति का कितना ही बुरा समय क्यों न आ जाए निराशा और हताशा उसे छू भी नहीं पाती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved