• img-fluid

    Airtel ने Axis Bank के साथ लॉन्च किया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे ढेरों फायदे

  • March 08, 2022


    नई दिल्ली: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने वित्तीय सेवाओं की पेशकश के लिए गठजोड़ का ऐलान किया. दूरसंचार सेवा कंपनी एयरटेल ने एक्सिस बैंक के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (co-branded credit card) लॉन्च किया. इस साझेदारी के तहत एयरटेल के ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन दिए जाने के अलावा ‘बाय नाउ पे लेटर’ (Buy Now Pay Later) की पेशकश भी की जाएगी.

    एक बयान के मुताबिक, इस साझेदारी से एक्सिस बैंक को टियर-2 एवं टियर-3 बाजारों में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी. एयरटेल के 34 करोड़ ग्राहकों के लिए एक्सिस बैंक से क्रेडिट और विभिन्न डिजिटल ऑफर तक पहुंच को व्यापक बनाने में मदद मिलेगी. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल अपने ग्राहकों को विश्व-स्तरीय डिजिटल सेवाएं देने की अपनी पहल के तहत वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो बनाने में जुटी है.


    मिलेंगे ये फायदे

    • एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) एयरटेल ग्राहकों को कैशबैक, विशेष छूट, डिजिटल वाउचर और मानार्थ सेवाओं जैसे कई लाभ प्रदान करेगा.
    • क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को एयरटेल मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज पर 25 फीसदी कैशबैक, एयरटेल ब्लैक और एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर भुगतान, एयरटेल धन्यवाद ऐप के माध्यम से बिजली/गैस/पानी बिल भुगतान पर 10 फीसदी कैशबैक, 10 फीसदी कैशबैक पसंदीदा मर्चेंज जैसे BigBasket, Swiggy, Zomato पर खर्च करने पर मिलेंगे.
    • अन्य सभी खर्चों पर 1 फीसदी कैशबैक और कार्ड एक्टिवेशन पर 500 रुपये का एमेजॉन ई-वाउचर जारी होने के 30 दिनों के भीतर मिलेगा.
    • यह क्रेडिट कार्ड एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks app) पर डिजिटल रूप से पात्र एयरटेल ग्राहकों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध होगा. इसके अतिरिक्त, एक्सिस बैंक डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एयरटेल की डिजिटल सेवाओं जैसे सी-पास प्लेटफॉर्म- एयरटेल आईक्यू (Airtel IQ) के वॉयस, मैसेजिंग, वीडियो, स्ट्रीमिंग, कॉल मास्किंग और वर्चुअल कॉन्टैक्ट सेंटर सॉल्यूशंस का विस्तार करेगा.
    • एक्सिस बैंक एयरटेल की विभिन्न साइबर सिक्योरिटी सर्विसेज का भी उपयोग करेगा. आगे बढ़ते हुए कंपनियां क्लाउड और डेटा सेंटर सेवाओं में सहयोग करने की संभावनाएं तलाशेंगी.

    डिजिटल अर्थव्यवस्था में मदद के लिए उठाया बड़ा कदम
    टेलिकॉम कंपनी ने ‘SEA-ME-WE-6’ नाम के समुद्र के नीचे केबल के कंसोर्टियम को ज्वॉइन किया है. कंपनी ने कहा कि इसके जरिए कंपनी का मकसद अपने हाई-स्पीड ग्लोबल नेटवर्क की क्षमता को बढ़ाना है, जिससे वह भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में मदद कर सके. एयरटेल SEA-ME-WE-6 में बड़े निवेशक के तौर पर भाग ले रही है और केबल सिस्टम में कुल निवेश के 20 फीसदी की एंकरिंग करेगी, जो 2025 में लाइव जाएगा.

    Share:

    इंदौर से भाजपा के मिशन 2023 का आगाज करने आए नड्डा

    Tue Mar 8 , 2022
    भाजपाई हुआ शहर… नड्डा के लिए शहर सजा… प्रदेश के सभी बड़े नेता पहुंचे… मुख्यमंत्री शाम को आएंगे इंदौर। पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे, लेकिन उसके पहले ही भाजपा ने अगले साल 2023 में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसका आगाज राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved