नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel ने दो नए Prepaid Plans लॉन्च किए हैं. इससे पहले Reliance Jio ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई ऑफर्स की घोषणा (Announcement) की थी. इसमें प्रीपेड, पोस्टपेंड और फाइबर कस्टमर्स को ऑफर्स दिए जा रहे थे. अब Airtel ने दो नए Prepaid Plans को पेश किया है.
Airtel के नए Prepaid Plans की कीमत 519 रुपये और 779 रुपये रखी गई है. दोनों ही प्रीपेड प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB डेली हाई-स्पीड डेटा, रोज 100 SMS और दूसरे कई बेनिफिट्स दिए जाते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट और Airtel Thanks ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है. यहां पर आपको नए लॉन्च हुए Airtel के इन प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको Airtel Thanks बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. इसमें यूजर्स को फ्री Apollo 24|7 Circle, हेलो ट्यून, Wynk Music और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक दिया जाता है. -हाई स्पीड डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है.
Airtel का 779 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
कंपनी का दूसरा प्रीपेड प्लान जिसे लॉन्च किया गया है उसकी कीमत 779 रुपये रखी गई है. इसमें भी यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसमें यूजर्स को टोटल 135GB डेटा दिया जाता है. दूसरे बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही हैं. लेकिन, इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved