img-fluid

एयरटेल ने की अपनी सेवा सुविधाओं में कमी,  Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन अब सिर्फ इतने महीने मिलेगा

April 19, 2022

नई दिल्ली । टेलीकॉम कंपनी (Telecom company) एयरटेल (Airtel) ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों (postpaid customers) को बड़ा झटका दे दिया है. मोबाइल (mobile) पर एंटरटेनमेंट (Entertainment) के लिए मुफ्त दी जाने वाली सेवा में एयरटेल ने बड़ी कटौती कर दी है. इसका असर ग्राहकों के एंटरटेनमेंट पर पड़ेगा.

एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान्स के साथ दिए जाने वाले Amazon प्राइम वीडियो के फ्री सब्सक्रिप्शन (Amazon Prime Video Free Subscription) को घटाकर आधा कर दिया है. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्री सब्सक्रिप्शन को एक साल से घटाकर 6 महीने कर दिया गया है.

पोस्टपेड पर ये ऑफर
एयरटेल 5 पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है. इसमें से 4 चार प्लान पर Amazon प्राइम वीडियो का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन देती थी. इसे घटाकर अब 6 महीने कर दिया गया है. इन प्लान्स में 499 रुपये, 999 रुपये, 1199 रुपये और 1599 रुपये वाले प्लान शामिल हैं. यह बदलाव सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो के लिए किया गया है. इन प्लान्स में डिज्नी+ हॉटस्टार का मिलने वाला फ्री सब्सक्रिप्शन पहले की तरह एक साल के लिए मिलता रहेगा.


और भी सुविधा देती है कंपनी
इन चार पोस्टपेड प्लान में एयरटेल रोजाना 100 मुफ्त SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मुहैया कराती है. इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो के साथ एयरटेल एक्सट्रीम और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. जबकि 1599 रुपये वाले प्लान में नेटफ्लिक्स का भी फ्री एक्सेस मिलता है. साथ ही 200 ISD मिनट्स भी मुफ्त मिलते हैं. एयरटेल का पोस्टपेड प्लान 299 रुपये से शुरू है. इसमें Amazon प्राइम वीडियो का मुफ्त सब्सक्रिप्श्न नहीं दिया जाता है.

Share:

SBI की तिजोरी से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब, सीबीआई कर रही जांच 

Tue Apr 19 , 2022
नई दिल्ली । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)Central Bureau of Investigation (CBI) ने राजस्थान (Rajasthan) के मेहंदीपुर बालाजी (Mehndipur Balaji) में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) State Bank of India  की एक शाखा की तिजोरी से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब होने के मामले की जांच संभाल ली है. एसबीआई ने मामले की सीबीआई से जांच कराने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved