नई दिल्ली । एयरटेल (Airtel) ने हरियाणा (Haryana) और ओडिशा (Odisha) में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge Plan) 99 रुपये (Rs.99) को बंद कर दिया (Has been Closed) । एयरटेल अब तक हरियाणा और ओडिशा सर्किल में 99 रुपये के टॉक टाइम वैल्यू वाला सबसे सस्ता प्लान ऑफर कर रही थी । 99 रुपये के इस प्लान में 200Mb मोबाइल डेटा मिलता है। रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है।
99 रुपये वाला प्लान बंद होने के बाद अब इन दोनों राज्यों में प्रीपेड सब्सक्राइबर 155 रुपये वाले मंथली रिचार्ज प्लान को ले सकते हैं। 155 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 1 GB डेटा और 300 एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस पैक की वैलिडिटी 24 दिन है। एयरटेल, हरियाणा और ओडिशा को छोड़कर बाकी राज्यों में अपने 2G ग्राहकों को 99 रुपये वाला प्लान ऑफर करती रहेगी। बात करें वोडाफोन आइडिया की तो वीआई के पास भी अपने ग्राहकों के लिए 99 रुपये वाला एक प्लान मौजूद है, वहीं रिलायंस जियो के पास 91 रुपये वाला एक प्लान है और इसमें 28 दिन की वैलिडिटी व अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है।
मॉर्गन स्टेनले ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि मौजूदा बढ़ोत्तरी के बाद, एयरटेल के 155 रुपये वाले प्लान से तुलना करें तो जियो के पास ग्राहकों के लिए 125 रुपये वाला प्लान होगा, जिसकी वैलिडिटी 23 दिन होगी। रिपोर्ट में आगे एक एयरटेल एग्जिक्यूटिव के हवाले से बताया गया है कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी फिलहाल टेस्टिंग कर रही है। एग्जिक्यूटिव का कहना है, ‘हम अपने लेटेस्ट एक्शन की प्रतिक्रिया देखेंगे और अगर प्रतिद्वन्दी कंपनियां भी ऐसा करती हैं तो हम आगे बढ़ेंगे और अगर कुछ नहीं होता है तो हम हमेशा ही दूसरा रास्ता चुन सकते हैं।’
गौर करने वाली बात है कि अभी तक वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ की कीमतों में इजाफा नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि दोनों टेलिकॉम कंपनियां जल्द एयरटेल की राह पकड़ेंगी। टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने 5G स्पेक्ट्रम को खरीदने में बड़ी रकम खर्च की है और अब इन्हें टैरिफ रेट में इजाफा करने की जरूरत पड़ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved