• img-fluid

    Airtel के CEO ने ग्राहकों को चेताया, कहा- ऐसे कॉल और मैसेज से रहें दूर

  • May 21, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना की शुरुआत से ही साइबर फ्रॉड के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। आए दिन सोशल मीडिया या किसी अन्य तरीके से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इसी बीच Airtel के सीईओ गोपाल विट्टल ने अपने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड को लेकर अलर्ट किया है। उन्होंने अपने ग्राहकों को एक ईमेल के जरिए साइबर फ्रॉड को लेकर आगाह किया है।

    गोपाल विट्टल ने कहा है कि साइबर ठग लोगों को फोन करके बताते हैं कि वे एयरटेल की ओर से बोल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ये ठग उनलोगों को सबसे ज्यादा शिकार बना रहे हैं जो डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    ये ठग एयरटेल का कर्मचारी बनकर लोगों को फोन करके नो योर कस्टमर (KYC) फॉर्म भरने के लिए बोल रहे हैं। ये ठग लोगों से Airtel Quick Support नाम के एप को गूगल प्ले-स्टोर से फोन में डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि यह एप प्ले-स्टोर पर है ही नहीं।


    जब यूजर को यह एप प्ले-स्टोर पर नहीं मिलता है तो ठग उन्हें TeamViewer Quick Support एप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं। इस एप के जरिए साइबर ठग लोगों के फोन का रिमोट एक्सेस लेते हैं और उनके फोन से डाटा चोरी करते हैं और फोन में सेव पासवर्ड का भी पता लगाते हैं।

    ये ठग लोगों से वीआईपी मेंबरशिप देने का वादा करते हैं। जैसे ही कोई यूजर इसके लिए राजी होता है तब इनका खेल शुरू होता है। गोपाल विट्टल ने कहा है कि एयरटेल वीआईपी मेंबरशिप नाम से कोई सेवा नहीं देता है और ना ही अपने ग्राहकों को किसी थर्ड पार्टी एप को फोन में डाउनलोड करने के लिए कहता है। ऐसे में इस तरह के किसी भी मैसेज और फोन कॉल से सावधान रहने में ही भलाई है। कंपनी ने कहा है कि इस तरह के फ्रॉड के शिकार होने पर तुरंत 121 पर शिकायत करें।

    Share:

    Black Fungus से ज्‍यादा खतरनाक है White Fungus? आप भी जरूर जान लें लक्षण व बचाव

    Fri May 21 , 2021
    देश पहले ही कोरोना की दूसरी लहर (Covid-19 Second Wave in India) ने जूझ रहा है तो उसके बाद ब्लैक फंगस (Black Fungus or Mucormycosis) ने लोगों की हालत खराब कर दी। इतना ही नहीं, ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस के मामले भी पटना में देखने को मिले। एक्सपर्ट के मुताबिक व्हाइट फंगस (White […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved