• img-fluid

    म्यांमार के चिन प्रांत में एयरस्ट्राइक और भीषण गोलीबारी, भारतीय सीमा में घुंसे 2000 नागरिक

  • November 14, 2023

    आइजोल (aizawl)। म्यांमार के चिन राज्य में भीषण लड़ाई (Fierce fighting in Myanmar’s Chin State) की वजह से हवाई हमलों के बाद बीते 24 घंटे के दौरान मिजोरम की अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border of mizoram) से करीब दो हजार लोग भारत में प्रवेश कर गए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

    इस संबंध में मिजोरम के चम्फाई जिले के उपायुक्त (DC) जेम्स लालरिंछना ने बताया कि म्यांमार में सत्तारूढ़ जुंटा समर्थित सुरक्षा बलों और मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स (PDF) के बीच रविवार शाम को भीषण गोलीबारी हुई। चम्फाई जिले की सीमा पड़ोसी देश के चिन राज्य से लगती है।



    DC ने बताया कि लड़ाई तब शुरू हुई जब पीडीएफ ने भारतीय सीमा के पास चिन राज्य में खावमावी और रिहखावदार में दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि लड़ाई सोमवार तक जारी रही। चिन के खावमावी, रिहखावदार और पड़ोसी गांवों के 2,000 से अधिक लोग गोलीबारी के कारण भारत आ गए और चम्फाई जिले के जोखावथर में शरण ली। उन्होंने कहा कि मिलिशिया ने म्यांमार के रिहखावदार में स्थित सैन्य अड्डे पर सोमवार तड़के और खावमावी के अड्डे पर दोपहर में कब्जा कर लिया।

    डीसी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में म्यांमार की सेना ने सोमवार को खावमावी और रिहखावदार गांवों पर हवाई हमले किए। लालरिंछना ने कहा कि गोलीबारी में घायल हुए कम से कम 17 लोगों को इलाज के लिए चम्फाई लाया गया है। म्यांमार के 51 वर्षीय नागरिक की सीमा पार से हो रही गोलीबारी की चपेट में आने से मौत हो गई। वह पहले से ही जाखावथर में रह रहा था।

    जोखावथर ग्राम परिषद के अध्यक्ष लालमुआनपुइया ने बताया कि चिन नेशनल आर्मी (CNA) के पांच कर्मी गोलीबारी में मारे गए हैं। वह पीडीएफ का हिस्सा थे। लालमुआनपुइया ने कहा कि गोलीबारी शुरू होने से पहले ही म्यांमार के 6,000 से अधिक लोग जोखावथर में रह रहे हैं।

    Share:

    महिलाओं और मांझी पर फजीहत करा अलर्ट हुआ महागठबंधन, JDU-RJD का अब 'जमीन' प्लान

    Tue Nov 14 , 2023
    पटना: बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर दिए बयान के बाद बिहार की राजनीति में उथल-पुथल है. माना जा रहा है कि इससे जदयू और राजद की राजनीतिक जमीन को काफी आघात पहुंचा है. अब इससे उपजे राजनीतिक हालात को देखते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved