आइजोल (aizawl)। म्यांमार के चिन राज्य में भीषण लड़ाई (Fierce fighting in Myanmar’s Chin State) की वजह से हवाई हमलों के बाद बीते 24 घंटे के दौरान मिजोरम की अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border of mizoram) से करीब दो हजार लोग भारत में प्रवेश कर गए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
इस संबंध में मिजोरम के चम्फाई जिले के उपायुक्त (DC) जेम्स लालरिंछना ने बताया कि म्यांमार में सत्तारूढ़ जुंटा समर्थित सुरक्षा बलों और मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स (PDF) के बीच रविवार शाम को भीषण गोलीबारी हुई। चम्फाई जिले की सीमा पड़ोसी देश के चिन राज्य से लगती है।
डीसी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में म्यांमार की सेना ने सोमवार को खावमावी और रिहखावदार गांवों पर हवाई हमले किए। लालरिंछना ने कहा कि गोलीबारी में घायल हुए कम से कम 17 लोगों को इलाज के लिए चम्फाई लाया गया है। म्यांमार के 51 वर्षीय नागरिक की सीमा पार से हो रही गोलीबारी की चपेट में आने से मौत हो गई। वह पहले से ही जाखावथर में रह रहा था।
जोखावथर ग्राम परिषद के अध्यक्ष लालमुआनपुइया ने बताया कि चिन नेशनल आर्मी (CNA) के पांच कर्मी गोलीबारी में मारे गए हैं। वह पीडीएफ का हिस्सा थे। लालमुआनपुइया ने कहा कि गोलीबारी शुरू होने से पहले ही म्यांमार के 6,000 से अधिक लोग जोखावथर में रह रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved