• img-fluid

    अप्रैल से चार माह के लिए रात को बंद रहेगा एयरपोर्ट

  • February 19, 2022

    रात 10 से सुबह 6 के बीच रनवे के आखरी छोर पर कार्नर्स की चौड़ाई बढ़ाने का होगा काम
    एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी एयरलाइंस को कहा- उड़ानों का समय सुबह 6 से रात 10 के बीच ही रखें
    इंदौर।  इंदौर (Indore) का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (, Devi Ahilyabai Holkar International Airport) अप्रैल से चार माह के लिए रात को बंद रहेगा। रात 10 से सुबह 6 के बीच एयरपोर्ट (Airport) पर उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। इसके चलते एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) ने सभी एयरलाइंस (Airlines) को निर्देश दिए हैं कि अपनी उड़ानों का संचालन सुबह 6 से रात 10 के बीच ही रखें। इसके कारण इंदौर में देर रात और अलसुबह की उड़ानें बंद हो जाएंगी।


    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक रनवे के आखिरी छोर की चौड़ाई बढ़ाने का काम किया जाना है, ताकि इंदौर में प्रधानमंत्री (Prime Minister) के बोइंग-777 सहित अन्य बड़े विमान उतरने के बाद आसानी से टर्न लेकर वापस टर्मिनल (Terminal) तक पहुंच सकें। रनवे पर होने वाले इस निर्माण कार्य के चलते सुरक्षा कारणों से निर्माण के समय उड़ानों का संचालन नहीं किया जा सकेगा। इस काम को पूरा करने में करीब चार माह का समय लग सकता है। एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इसे देखते हुए रनवे पर रात को उड़ानों का संचालन बंद करने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही सभी एयरलाइंस को भी इस संबंध में सूचना दी है कि अपनी उड़ानों का शेड्यूल रात 10 से 6 बजे के बीच न रखें। अभी जो उड़ानें रात के समय चल रही हैं उन्हें भी रीशेड्यूल कर सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच करें।


    अभी रात को चलती हैं चार उड़ानें
    अभी इंदौर से रात 10 के बाद चार उड़ानों का संचालन हो रहा है। रात 10 बजे इंडिगो की फ्लाइट सूरत से, 10.55 बजे मुंबई से और रात 11.25 बजे कोलकाता से इंदौर आती है। वहीं रात 11.55 बजे इंडिगो की ही एक उड़ान पुणे जाती है। वहीं अकसर रात को 10 से पहले की उड़ानें भी लेट हो जाने पर 10 के बाद आती और जाती हैं। अप्रैल से जुलाई के बीच रनवे बंद होने से इन उड़ानों का संचालन बंद हो सकता है। इन्हें जारी रखने के लिए कंपनी इनका समय बदल सकती है।


    मुख्यालय को भेजा है प्रस्ताव, एयरलाइंस को भी दी है सूचना
    रनवे के आखिरी छोर पर कार्नर्स की चौड़ाई बढ़ाए जाने का काम किया जाना है, ताकि बड़े विमान आसानी से उतरकर टर्न ले सकें। इसके लिए अप्रैल से जुलाई तक रनवे को रात को 10 से 6 बजे तक बंद किए जाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। साथ ही एयरलाइंस को भी जानकारी दी है कि इस समय में उड़ानों का शेड्यूल न रखें। मुख्यालय से मंजूरी के बाद काम शुरू किया जाएगा।
    – रमेश कुमार,
    एयरपोर्ट डायरेक्टर

    Share:

    अब यूनिवर्सिटी बनाएगी अपना मेडिकल कॉलेज

    Sat Feb 19 , 2022
    इंदौर।  इंदौर (Indore) में यूनिवर्सिटी (University) की ओर से सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) के समीप मेडिकल (Medical) , आयुर्वेद (Ayurveda) और होम्योपैथी कॉलेज (Homeopathy College) बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन को जमीन आवंटन के लिए आवेदन किया जा चुका है। आवंटन होने के बाद सबसे पहले मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया शुरू होगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved