मोंटरियाल। कुछ दिनों पहले ही कनाडा (Canada) काफी सुर्खियों में था जब ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) समेत कुछ क्षेत्रों में भयानक गर्मी से सैंकड़ों लोगों के मरने की खबर आई थी. अब एक बेहद त्रासदी भरे हादसे में एक घास काटती महिला को एक प्लेन द्वारा टक्कर मारने का मामला(Woman hit by plane) सामने आया है.
ये 27 साल की महिला दोपहर के लगभग 1 बजे मोंटरियाल (montreal) में मौजूद सेंट-स्पिरिट एयरफील्ड के पास ट्रैक्टर चलाकर घास काटने का काम कर रही थी कि तभी पीछे से एक छोटे प्लेन इस महिला से टकरा गया. ये एयरफील्ड मोंटरियाल शहर से 35 मील दूर थी.
ये महिला उस कंपनी के साथ काम करती थी जो इस एयरफील्ड को मेंटेन करने का काम करती है. इस घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वही इस मामले में पायलट को चोट नहीं आई लेकिन वे इस हादसे के बाद काफी सदमे में है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved