• img-fluid

    Gwalior: रेमडिसिविर इंजेक्शन ला रहा विमान रन वे पर फिसला, दो पायलट समेत तीन घायल

  • May 07, 2021

    ग्वालियर। ग्वालियर एयरपोर्ट (Gwalior Airport) पर गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा होते होते बचा. यहां महाराजपुरा एयरबेस(Maharajpura Airbase) पर एक प्लेन रन वे पर फिसल (plane slipped run way) गया. ये प्लेन रेमडिसिविर इंजेक्शन(Remdisivir Injection) की खेप लेकर आ रहा था. इस घटना में 2 पायलट सहित तीन लोग घायल (Three people injured including 2 pilots) हो गए.
    ग्वालियर एयरपोर्ट (Gwalior Airport) पर देर रात हड़कंप मच गया. यहां रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर आया प्लेन रनवे पर फिसल गया. ये प्लेन इंदौर से इंजेक्शन की खेप लेकर आया था. हादसे में 2 पायलट सहित 3 लोग घायल हो गए.
    प्लेन को पायलट एसएम अख्तर और शिवशंकर जायसवाल चला रहे थे. दोनो को चोटें आई हैं. प्लेन में इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहे नायब तहसीलदार दिलीप भी सवार थे. इस दुर्घटना में वो भी घायल हो गए. पुलिस प्रशासन ने तीनों घायलों को जयारोग्य अस्पताल भिजवाया. कैप्टन मजीद अख्तर के पैर के अंगूठे में चोट लगी, को-पायलट शिवशंकर के जबड़े में फ्रैक्चर हुआ है और नायब तहसीलदार दिलीप को भी चोट आयी हैं.



    ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. खबर मिलते ही SDM अनिल बनवरिया भी अस्पताल पहुंच गए. रेमडिसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहा ये प्लेन मध्यप्रदेश सरकार का है.
    ग्वालियर में दो महिने पहले 17 मार्च को एक विमान हादसा हो गया था. महाराजपुरा एयरबेस पर एयरफोर्स का मिग 21 बायसन क्रैश हो गया था. उस हादसे में पायलट आशीष गुप्ता शहीद हो गए थे. लड़ाकू मिग विमान अपनी प्रशिक्षण उड़ान पर था. रिफ्यूलिंग के बाद जैसे ही प्लेन ने उड़ान भरी दोपहर करीब 12 बजे ये आग के गोले में तब्दील हो गया और क्रैश हो गया था. एयरबेस से टेक ऑफ करते ही प्लेन में चिंगारी निकली और देखते ही देखते उसने भीषण आग पकड़ ली. पायलट ने प्लेन की दिशा बदली ताकि हेंगर पर खड़े विमानों को बचाया जा सके. उसी दौरान मिग प्लेन खंभे से टकराकर क्रैश हो गया था.

    Share:

    देश में Corona का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 4 लाख से अधिक नए मामले, 3927 लोगों की मौत

    Fri May 7 , 2021
    नई दिल्‍ली । देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। शुक्रवार को भी संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख पार कर गया। पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 4.14 लाख नए मामले सामने आए और 3927 लोगों की मौत हुई। 10 दिनों में 36,110 लोगों की मौत पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved