img-fluid

विमान के यात्रियों को विमानतल पर मिलेगा खजराना गणेश का प्रसाद

February 12, 2025

इंदौर। विमान (plane) से यात्रा करने वाले यात्रियों (Passengers) को इंदौर (Indore) के विमानतल (airport) पर खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Prasad) का प्रसाद अब उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा विमानतल पर स्थान मांगा गया है।


लाखों नागरिकों की श्रद्धा के केंद्र खजराना गणेश मंदिर की प्रबंध समिति द्वारा मंदिर की लड्डू प्रसादी विमान से यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराने हेतु देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जगह की मांग की है। प्रबंध समिति द्वारा पिछले दिनों हुई विशेष बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि खजराना मंदिर का लड्डू का प्रसाद एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए एयरपोर्ट पर कियोस्क की स्थापना की जाएं। इस प्रस्ताव के अनुसार कियोस्क के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवाने के लिए मंगलवार को खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट््ट और प्रबंधक घनश्याम शुक्ला ने देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर विपिन कांत सेठ, वाणिज्यिक उप प्रबंधक शैलेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।

प्रासाद के साथ-साथ होगी अन्य सामग्री
एयरपोर्ट पर कियोस्क में खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति का सहायता केंद्र बनाया जाएगा। जहां पर लड््डू प्रसाद के साथ-साथ भगवान का फोटो, सिक्का कलावा सहित पूजन सामग्री उपलब्ध होगी। इसके अलावा यहां से भक्तों को 320 रु प्रति किलो के भाव से खजराना गणेश मंदिर का प्रसाद भी मिल सकेगा।

Share:

फिर गिरा दिन और रात का पारा

Wed Feb 12 , 2025
 तापमान अब भी सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, शुक्रवार से फिर सताएगी गर्मी इंदौर। शहर के तापमान में एक बार फिर गिरावट का दौर शुरू हो गया है। कल भी दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज की गई। दो दिनों में ही रात का तापमान 4 डिग्री से ज्यादा कम हो चुका है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved