बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर (Barmer of Rajasthan) में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग (aircraft mig) क्रैश हो गया है। मिग क्रैश होने के बाद मलबे में आग लगने की खबर है। मौके पर प्रशासन की टीमें (administration teams) रवाना कर दी गई हैं। मिग क्रैश के बाद 1 किलोमीटर के दायरे में मलबा बिखरा हुआ है। यह विमान क्रैश बायतू थाना क्षेत्र (Baytu police station area) के भीमड़ा गांव में हुआ है। सूत्रों के मुताबिक हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई।
बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग-21 प्लेन क्रैश, दोनों पायलटों की मौत
#मिग21 #IAF #IndianAirForce #Mig21Bison #AirForce #DefenceMinistryOfIndia pic.twitter.com/6SYMwSytgv— Agniban (@DAgniban) July 28, 2022
सरहदी बाड़मेर जिले में शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने बताया कि घटना जिले के बायतु थाना अंतर्गत भीमड़ा व के पास घटित हुई जहां आबादी से कुछ दूर विमान क्रैश होने के बाद जमीन पर गिर गया और आग लगने से पूरी तरह से नष्ट हो गया।
उन्होंने बताया कि अब तक की सूचना के मुताबिक विमान में दोपहर सवार थे जिन की मौके पर ही मौत हो गई है जिला कलक्टर लोकबंधु ने यादव ने कहा कि अब तक घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी पुष्टि की। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि पुलिस, प्रशासन के अलावा वायुसेना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विमान का मलबा आस-पास काफी दूर तक फैल गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved