img-fluid

पीएम मोदी के दौरे के चलते इंदौर पहुंचे एयरफोर्स और SPG के अधिकारी

October 08, 2022

नो फ्लाइंग जोन रहेगा एयरपोर्ट…एक-दो दिन में प्रैक्टिस फ्लाइट का संचालन
इन्दौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 अक्टूबर (October) को इंदौर (Indore) आकर उज्जैन (Ujjain) जाएंगे और वापस इंदौर आकर दिल्ली (Delhi) लौटेंगे। इसे देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट ( Airport) पर सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के चलते कल ही एयरफोर्स (Airforce) और एसपीजी (SPG) के अधिकारी इंदौर पहुंच चुके हैं। पीएम के आने से पहले प्रैक्टिस फ्लाइट का संचालन भी किया जाएगा, ताकि सारी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा सके। इंदौर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के नए विमान एयर इंडिया वन के उतरने की भी सभी जरूरी तैयारी कर ली गई है, लेकिन मौसम को देखते हुए इस बात की संभावना कम ही है कि पीएम अपने नए विमान से इंदौर आएं।


प्रधानमंत्री का 11 को इंदौर आकर उज्जैन जाने और वहां महाकाल लोक का लोकार्पण करने का प्लान है। हालांकि अब तक एयरपोर्ट अथोरिटी को इसे लेकर कोई अधिकृत तारीख नहीं दी गई है, लेकिन कल ही एयरफोर्स और एसपीजी की टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक मोदी शाम को विशेष विमान से दिल्ली से इंदौर आकर हेलीकॉप्टर से उज्जैन जाएंगे और वहां से सडक़ मार्ग से इंदौर आकर यहां से विशेष विमान से ही दिल्ली जाएंगे। बताया जा रहा है कि उज्जैन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल ना होने से पीएम के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें रात को हेलीकॉप्टर से उज्जैन से इंदौर नहीं लाया जा सकता। इसे देखते हुए ही उन्हें उज्जैन से सडक़ मार्ग से लाने की योजना है। इसके लिए इंदौर से उज्जैन के मार्ग को भी चमकाया जा रहा है।


तैयारियों को लेकर आज एयरफोर्स और एसपीजी के अधिकारी एयरपोर्ट पर लेंगे बैठक
पीएम के दौरे के लिए जहां एयरफोर्स और एसपीजी के अधिकारी कल ही इंदौर आ चुके हैं, वहीं आज वे एयरपोर्ट सहित पुलिस, प्रशासन, एयर लाइंस, स्वास्थ्य विभाग, निगम, फायर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ दोपहर 1 बजे बैठक लेंगे। पीएम के दौरे से पहले टेस्ट फ्लाइट का भी संचालन किया जाएगा। यह टेस्ट हेलीकॉप्टर से किया जाएगा। पीएम के विमान के आने और जाने के दौरान सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट पर नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा। यानी इस दौरान किसी भी विमान को उडऩे या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके कारण इस समय संचालित होने वाली उड़ानों के समय में थोड़ा परिवर्तन भी हो सकता है, वहीं एयरपोर्ट पर विजिटर्स पास भी बंद कर दिए जाएंगे। सिर्फ यात्रियों को ही टर्मिनल में प्रवेश की अनुमति होगी। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे और आने-जाने वाले हर वाहन और व्यक्ति की सख्ती से जांच होगी।


बोइंग-777 के लिए इंदौर एयरपोर्ट तैयार, लेकिन विमान का आना मुश्किल
उल्लेखनीय है कि देश में कुछ समय पहले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए दो बोइंग-777 विमान खरीदे गए हैं, जिन्हें एयर इंडिया वन नाम दिया गया है। आम विमानों से लगभग दोगुनी साइज के ये विमान काफी बड़े होने के कारण छोटे एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाते हैं। कुछ माह पहले यह विमान इंदौर भी आया था, लेकिन बिना उतरे ही चला गया था। इसके बाद सर्वे में सामने आया था कि इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई तो पर्याप्त है, लेकिन रनवे के आखिरी छोर पर विमान को टर्न करवाने के लिए बना टर्नपेड इस विमान के हिसाब से छोटा है। इसके चलते यहां 27 मार्च से 31 जुलाई तक रात को 11 से सुबह 6 बजे तक उड़ानों का संचालन बंद करते हुए टर्नपेड की चौड़ाई बढ़ाई गई है। इस पर दो करोड़ भी खर्च किए गए हैं। अब एयरपोर्ट इन विमानों के लिए बिल्कुल तैयार है, लेकिन बताया जा रहा है कि पीएम इस दौरे पर इस विमान के बजाए पहले से इस्तेमाल किए जा रहे बोइंग-737 से ही इंदौर आएंगे, वहीं एयरफोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से उज्जैन जाएंगे। पीएम के दौरे को देखते हुए कल तक ही दो से तीन हेलीकॉप्टर इंदौर आ जाएंगे।

Share:

Birthday Special: फिल्म चले न चले एक लाख फीस बढ़ा देते थे अभिनेता राजकुमार, यह थी वजह

Sat Oct 8 , 2022
डेस्क। दिग्गज अभिनेता राजकुमार के दमदार अभिनय और रौबदार आवाज के आज भी सभी कायल हैं। 8 अक्टूबर साल 1926 में कश्मीरी परिवार में जन्म लेने वाले राजकुमार ने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। वह जितने फिल्मों में बेबाक नजर आते थे, उतने ही असल जिंदगी में भी मुखर थे। राजकुमार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved