लखनऊ फ्लाइट तीन घंटे तो जबलपुर डेढ़ घंटे लेट
इंदौर। देश के कई शहरों में बदलते मौसम (weather) के कारण कोहरा (fog) छाया हुआ है। इसका असर हवाई यातायात (air traffic) पर भी पड़ रहा है। इंदौर (indore) से जुड़ी उड़ानें भी इससे अछूती नहीं है। आज सुबह लखनऊ (lucknow) और जबलपुर (jabalpur) में छाए घने कोहरे के कारण इंदौर से जाने वाली उड़ानें घंटों इंदौर में ही अटकी रही। जिससे यात्रियों (passengers) को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इंडिगो एयर लाइंस (indigo airlines) की एक फ्लाइट सुबह 6.55 बजे इंदौर से रवाना होकर 8.50 बजे लखनऊ पहुंचती है। वहीं दूसरी फ्लाइट (flight) सुबह 8.40 बजे इंदौर से निकलकर 10.15 बजे जबलपुर पहुंचती है। इन उड़ानों से जाने के लिए सुबह 6 बजे से ही यात्री एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे। विमान भी तैयार थे। लेकिन दोनों शहरों में घना कोहरा होने के कारण दृश्यता काफी कम थी, जिससे विमानों को अनुमति नहीं दी गई । मौसम साफ होने के बाद लखनऊ फ्लाइट तय समय से तीन घंटे देरी से सुबह 9.45 बजे रवाना हुई और जबलपुर फ्लाइट तय समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से 10.05 बजे रवाना हुई। इस दौरान यात्री एयरपोर्ट (Airport) टर्मिनल में ही बैठे परेशान होते रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved