• img-fluid

    अमेरिकी कंपनी से 65 करोड़ रुपए में खरीदा गया है विमान

  • August 26, 2020

    • अब किंग एयर बी-250 जीटी में उड़ान भरेंगे सीएम…

    भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज अब नई सवारी करेंगे। वे जल्द ही नए 7 सीटर विमान बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-250 जीटी में उड़ान भरेंगे। बता दें कि यह दुनियाभर के तमाम बड़े बिजनेसमैन की पहली पसंद मानी जाती है। सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने तीसरे कार्यकाल में 100 करोड़ रुपये का जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया था लेकिन बाद में कमलनाथ सरकार आने पर उन्होंने अपने इस फैसले को बदल दिया था।

    आज आएगा भोपाल
    अमेरिकी कंपनी से 65 करोड़ में खरीदा गया ये विमान आज राजधानी भोपाल पहुंच सकता है। विमान अमेरिका से दिल्ली पहुंचा चुका है। विमान को लेने लिए भोपाल से पायलट भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। करीब शाम 4 बजे तक इस विमान के भोपाल पहुंचने की संभावना है। विमान को भारत में रजिस्टर्ड कराने से लेकर अन्य प्रक्रिया पूरी पूरी प्रक्रिया के बाद ही सीएम इसकी सवारी कर सकेंगे।

    विमान की खासियत

    • इस विमान का इंटीरियर बहुत ही शानदार है।
    • विमान में लगी सभी सीटों से आसानी से झुकाया, गिराया और वापस खड़ा किया जा सकता है।
    • यह दुनिया बेहतरीन बिजनेस क्लास विमान माना जाता है।
    • इंजन इंडिकेटिंग एंड क्रू अलर्ट सिस्टम
    • ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम
    • ट्रैफिक अलर्ट और भिडऩे की स्थिति से आगाह कर सकता है।
    • डुअल नेविगेशन एंड कम्युनिकेशन रेडियो इसकी अधिकतम स्पीड- 574 किलोमीटर प्रति घंटा है।
    • 867 मीटर के रनवे में लैंडिंग कर सकता है।
    • एक बार उडऩे पर 3185 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है।इसमें एक साथ 9 लोग बैठ सकते हैं।
    • सामान भार क्षमता- 249 किलोग्राम है।

    Share:

    पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का बंगला सील

    Wed Aug 26 , 2020
    संपदा विभाग ने पूर्व मंत्री को बंगले का सामान ले जाने के लिए 14 दिन की मोहलत दी भोपाल। राजधानी में संपदा संचालनालय ने 74 बंगले में स्थित पूर्व मंत्री लाखन सिंह का बंगला मंगलवार को सील कर दिया। कई बार नोटिस देने के बाद भी पूर्व मंत्री ने बंगला खाली नहीं किया तो आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved