• img-fluid

    इन्दौर में लैंडिंग के बाद बिगड़ा विमान, हादसा टला

  • August 16, 2021

    • एमपी फ्लाइंग क्लब की टीम ने किया सुधार, एयरपोर्ट पर फैली इंजन फेल के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की अफवाह

    इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day) से ठीक एक दिन पहले लैंडिंग के बाद मध्यप्रदेश (Madhyapradesh)  फ्लाइंग क्लब (Flying Club) (एमपीएफसी) का विमान बिगड़ गया। विमान का एक इंजन खराब हो गया था। खुशकिस्मती रही कि लैंडिंग के दौरान इंजन खराब नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। विमान फ्लाइंग क्लब के चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर मंदार महाजन उड़ा रहे थे। घटना के बाद इंजीनियर्स की टीम विमान को फ्लाइंग क्लब के हैंगर में लेकर गई और सुधार शुरू किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर विमान के इंजन फेल होने और इमरजेंसी लैंडिंग की अफवाह फैल गई।़
    घटना 14 अगस्त दोपहर की है। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक यहां फ्लाइंग क्लब द्वारा प्रशिक्षु पायलट्स को विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। फ्लाइंग क्लब के छोटे विमानों में इंस्ट्रक्टर उन्हें प्रशिक्षित करते हैं। शनिवार को भी ऐसी ही एक ट्रेनिंग फ्लाइट को चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर महाजन उड़ा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक विमान लैंड होने के बाद वे विमान को टर्मिनल बिल्डिंग की ओर लेकर गए। यहां उन्हें किसी से मिलना था। जब वे वापस विमान में पहुंचे तब उन्हें इंजन में कुछ तकनीकी दिक्कत नजर आई। उन्होंने फ्लाइंग क्लब से टीम को बुलवाया। टीम ने सुधार की कोशिश की, लेकिन यहां संसाधन न होने से टीम एक इंजन पर ही विमान को टैक्सी-वे पर चलाकर फ्लाइंग क्लब तक लेकर गई। क्लब में विमान का सुधार किया गया।


    इंजन फेल होने और इमरजेंसी लैंडिंग की अफवाह
    घटना के बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइंग क्लब के विमान के इंजन फेल होने और इमरजेंसी लैंडिंग करवाए जाने की अफवाह फैल गई, जिससे कुछ समय के लिए गहमागहमी का माहौल बन गया। प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान की सामान्य लैंडिंग हुई और बाद में कुछ तकनीकी खराबी के कारण उसका सुधार किया गया।

    प्रशिक्षण के दौरान हादसे में हो चुकी है पायलट की मौत
    इंदौर एयरपोर्ट पर सात साल पहले 19 नवंबर 2014 को फ्लाइंग क्लब की प्रशिक्षण उड़ान के दौरान प्लेन क्रैश हो गया था। घटना में पायलट अरशद कुरैशी की मौत हो गई थी और एक अन्य पायलट पवनदीपसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    Share:

    सड़क हादसे में Raisen के 3 युवकों की मौत

    Mon Aug 16 , 2021
    विदिशा। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब पौनी तीन बजे खामखेड़ा बिलोरी (Khamkheda Billori) के पास सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं। आधी रात हुए इस दर्दनाक हादसे में 3 परिवारों ने अपने घर के चिराग खो दिए हैं। सभी रायसेन जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved