img-fluid

मध्यप्रदेश में विमान हादसा:टेक ऑफ करते समय रनवे से उतरकर सड़क पर जा पहुंचा एयरक्राफ्ट

July 17, 2021


सागर। मध्यप्रदेश में सागर जिले के ढाना स्थित हवाई पट्टी के पास चाइम्स एविएशन का ट्रेनी विमान (Training plane) शनिवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान टेक ऑफ करते समय रनवे से उतरा और सड़क किनारे जा पहुंचा। घटना में विमान में सवार ट्रेनी महिला पायलट सुरक्षित है।



हादसे की सूचना पर चाइम्स के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विमान को पॉलीथिन व ग्रीन नेट से ढंक दिया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे ट्रेनी महिला (Trainee Pilot) पायलट विमान टेक ऑफ कर रही थीं। इसी दौरान अचानक विमान रनवे छोड़कर सागर-रहली मार्ग के किनारे पर पहुंच गया। झाड़ियों के बीच विमान पहुंचने से नुकसान हुआ है। विमान में ट्रेनी पायलट इशिका शर्मा सवार थीं।

सिंधियां ने भेजा जांच दल
मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश के सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी के एक सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली। सौभाग्य से ट्रेनी पायलट सुरक्षित है। हम एक जांच दल को घटनास्थल पर भेज रहे हैं।

Share:

खाकी को सलाम: यह है इस सप्ताह के ‘हीरो ऑफ द वीक’

Sun Jul 18 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कर्मियों (Delhi Police personnel) को अगर उनके काम के लिए प्रोत्साहित किया जाए तो वो एक कदम आगे बढ़कर अपने काम को और ज्यादा मुस्तैदी से करेंगे। उनको देखकर उनके साथी भी प्रोत्साहित होंगे और वो भी अपने जिले के ‘हीरो ऑफ द वीक’ के सम्मान से सम्मानित (Awarded ‘Hero of […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved