• img-fluid

    फिर महंगा होने जा रहा है हवाई सफर, लोअर लिमिट मे होगा 13 से 16 फीसदी तक इजाफा

  • May 29, 2021

     

    नई दिल्ली। हवाई सफर (Air travel) फिर से महंगा होने जा रहा है. दरअसल, सरकार ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स (Domestic flights) किराए की लोअर लिमिट को 13 से 16 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले मार्च में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (Ministry of Civil Aviation) ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स किराए की लोअर लिमिट को 5 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था. फरवरी में लोअर प्राइस बैंड (Lower price band) में 10 फीसदी और हायर बैंड (Higher band) में 30 फीसदी का इजाफा किया गया था.

    हवाई यात्रा किराए में यह वृद्धि एक जून से प्रभाव में आ जाएगी. हवाई किराये की ऊंची सीमा को हालांकि, पूर्ववत रखा गया है सरकार के इस कदम से एयरलाइन कंपनियों को मदद मिलेगी. कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है जिसकी उनकी आय घटी है.


    40 मिनट तक के उड़ान के लिए कम से कम 2600 रुपये किराया
    सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (Civil aviation ministry) के शुक्रवार को जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया कि 40 मिनट तक की अवधि की हवाई उड़ान के लिए किराए की निचली सीमा को 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये यानी 13 फीसदी की वृद्धि कर दी गई है. इसी प्रकार 40 मिनट से लेकर 60 मिनट की उड़ान अवधि के लिए किराए की निचली सीमा 2,900 रुपये की जगह अब 3,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगी.

    ये हैं 7 प्राइस बैंड

    देश में हवाई उड़ान अवधि के आधार पर हवाई यात्रा किराए की निचली और ऊंची सीमा तय की गई. यह सीमा पिछले साल दो माह चले लॉकडाउन के 25 मई को खुलने के समय तय की गई. डीजीसीए (GDCA) ने पिछले साल मई में डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए कुल 7 फेयर बैंड की घोषणा की थी. ये 7 प्राइस बैंड यात्रा के समय पर आधारित हैं. पहला बैंड उन फ्लाइट के लिए हैं, जो 40 मिनट तक की यात्रा करती हैं. बाकी के बैंड क्रमशः 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट के हैं.

    Share:

    महाराष्ट्र: उल्हासनगर में बड़ा हादसा, इमारत की स्लैब गिरने से 7 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

    Sat May 29 , 2021
      मुंबई। महाराष्ट्र के उल्हासनगर (Maharashtra building collapse) में एक बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार देर रात यहां एक इमारत की स्लैब (Slab) गिर गई, इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. वहीं अभी कई और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव (Relief and rescue) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved