जिनेवा. स्विट्जरलैंड (Switzerland) का हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) एक तकनीकी खराबी की वजह से बंद हो गया है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बताया है कि वहां मौजूद कंप्यूटर सिस्टम(computer system) में कुछ खराबी आई है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली (traffic control system) के साथ कुछ समस्याएं आई हैं. विशेष रूप से एक कंप्यूटर ने बुधवार को अचानक काम करना बंद कर दिया. इससे स्विट्जरलैंड के दो प्रमुख हवाई अड्डों पर टेक-ऑफ और लैंडिंग को रोक दिया गया. विमानन अधिकारियों को अगली सूचना तक स्विस हवाई क्षेत्र को बंद रखने को कहा गया है.
एयर नेविगेशन सर्विस प्रोवाइडर स्काईगाइड ने कहा, “आज सुबह तकनीकी खराबी के कारण स्विस एयरस्पेस को सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है. एयरस्पेस अगले नोटिस तक बंद रहेगा.”
जिनेवा एयरपोर्ट ने कहा कि एयर ट्रैफिक स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (सुबह 9 बजे जीएमटी, दोपहर 1.30 बजे IST) से पहले फिर से शुरू नहीं होगा. ज्यूरिख एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने भी सभी उड़ान और लैंडिंग रोक दी है. स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे के तुरंत बाद हॉल्ट की घोषणा की गई.
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि स्विट्जरलैंड के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इटली में मिलान के लिए फिर से रूट किया जा रहा है. फ़्रांस के ल्यों और ऑस्ट्रिया के विएना के लिए भी उड़ानें फिर से रूट की जा रही हैं. शॉर्ट-हॉल उड़ानें वर्तमान में उड़ान नहीं भर रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved