नई दिल्ली। उड्डयन मंत्रालय (ministry of aviation) द्वारा कोरोना काल (corona period) के दौरान 2020 में हवाई यात्रा (air travel) के लिए लोअर और अपर लोअर लिमिट (lower limit) कैप लगाया गया था, जिसे आज से हटा लिया गया है।
उसके हटते ही हवाई यात्रा सस्ती हो जाएगी, जिससे यात्रियों (travel) को फायदा होगा। कोराना काल के बाद लगाए गए इस अतिरिक्त कैप का सभी हवाई कंपनियां (airline companies) पालन कर रही थीं। इसके हटते ही आज से टिकटों की कीमतों में बदलाव हो जाएगाा। एयर टिकट पर से प्राइस कैप हटने के बाद एयरलाइन कंपनियां अपने हिसाब से किराया घटा और बढ़ा सकेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved