उज्जैन। मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के शहरों को हवाई मार्ग से जोडऩे के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की 31 जुलाई के बाद की बंद बुकिंग को ‘अग्निबाणÓ द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद खोल दिया गया है। इसके साथ ही उड़ानों का संचालन करने वाली जेट सर्व एविएशन प्रा.लि. कंपनी ने 1 से 15 अगस्त तक के लिए उड़ानों का नया शेड्यूल भी जारी किया है।
इस शेड्यूल में उज्जैन से बंद की गई वायु सेवा को दोबारा शुरू किया गया है, लेकिन उज्जैन के लिए सप्ताह में सिर्फ एक दिन रविवार और इंदौर के लिए सिर्फ सोमवार को उड़ान दी गई है। जिससे यात्रियों को बाकी दिनों में हवाई सेवा नहीं मिल पाएगी। उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग और कंपनी ने उज्जैन से 13 जुलाई के बाद से उड़ानों का संचालन बंद कर दिया है। ‘अग्निबाणÓ द्वारा इस पर भी सवाल खड़े किए गए थे, जिसके बाद अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा था कि सेवा को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। इसका कारण उज्जैन हवाई पट्टी पर आवारा पशु, हिरण और नीलगाय आना है। इन्हें रोकने के लिए तार फेंसिंग को ऊंचा किया जाएगा और फिर उड़ानों का संचालन शुरू होगा। मामला गर्माने के बाद अब कंपनी ने 1 अगस्त से लागू किए गए नए फ्लाइट शेड्यूल में हर रविवार को उज्जैन से भोपाल और जबलपुर के बीच उड़ानें संचालित करने की घोषणा करते हुए बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं कंपनी ने यात्रियों की कमी को देखते हुए इंदौर के खाते से भी उड़ानों को कम किया है। 1 अगस्त से अब सिर्फ सोमवार को ही इंदौर से भोपाल और जबलपुर के लिए उड़ानें संचालित होंगी। इसके अलावा अन्य दिन इंदौर के खाते में कोई भी उड़ान नहीं दी गई है।
16 अगस्त के बाद की बुकिंग 12 अगस्त से खुलेगी
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर 1 से 15 अगस्त तक की उड़ानों की बुकिंग को खोलने के साथ ही एक नया संदेश प्रसारित करना भी शुरू किया है। जिसमें बताया जा रहा है कि 16 अगस्त और उसके बाद की उड़ानों की बुकिंग 12 अगस्त से खोली जाएगी। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि कंपनी को 15-15 दिन की बुकिंग खोलने के बजाए बड़ी एयर लाइंस की तरह छह माह तक की बुकिंग खोलना चाहिए, ताकी यात्री भविष्य की यात्राओं के लिए पहले से बुकिंग करवा सकें, जिससे यात्रियों का भरोसा भी बढ़ेगा और कंपनी को ज्यादा यात्री मिल सकेंगे। ट्रेवल एजेंट्स भी कंपनी की उड़ानों में बुकिंग दे सकेंगे।
डिस्काउंट को 5 प्रतिशत और बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया
कंपनी ने जब अपनी उड़ानों का संचालन शुरू किया था, तब प्रमोशन ऑफर के नाम पर तय किराए में एक माह के लिए 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की थी। 13 जुलाई से इसे बंद करते हुए छूट को 20 प्रतिशत कर दिया था। पर्याप्त यात्री न मिलने पर पिछले दिनों कंपनी ने इसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया था, वहीं अब कंपनी ने डिस्काउंट को 5 प्रतिशत और बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि अभी भी कंपनी की ज्यादातर उड़ानें खाली ही नजर आ रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved