• img-fluid

    एयर टैक्सी को नहीं मिल रहे यात्री, 31 जुलाई के बाद की बुकिंग बंद

  • July 28, 2024

    आज से 31 जुलाई के बीच की सभी उड़ानें खाली
    भगवान भरोसे एयर टैक्सी, कंपनी की वेबसाइट पर संदेश- 31 जुलाई के बाद की बुकिंग 25 जुलाई से खुलेगी, लेकिन आज 28 जुलाई तक नहीं खुली

    इंदौर, विकाससिंह राठौर।
    मध्यप्रदेश सरकार (madhya pradesh government) के पर्यटन विभाग (Tourism Department) द्वारा प्रदेश के शहरों को हवाई मार्ग (air shaft) से जोडऩे के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी (PMSHRI Tourism Air Service Air Taxi) भगवान भरोसे ही चल रही है। कंपनी ने 31 जुलाई यानी तीन दिनों के बाद की उड़ानों की बुकिंग बंद कर रखी है। यानी यात्री चाहकर भी 1 अगस्त या उसके बाद की उड़ानों में बुकिंग नहीं करवा सकते हैं।



    11 जून से प्रदेश के 8 शहरों को जोडऩे के दावे के साथ शुरू हुई ये वायु सेवा एक माह में ही सीएम के शहर उज्जैन से अपनी उड़ानों का संचालन भी अस्थायी रूप से बंद कर चुकी है। अब कंपनी ने 1 अगस्त या उसके आगे की उड़ानों की बुकिंग भी बंद कर रखी है। खास बात यह है कि कंपनी की वेबसाइट फ्लाय ओला जिस पर यात्री टिकट बुक कर सकते हैं उस पर कंपनी की ओर से संदेश प्रसारित किया जा रहा है कि अभी सिर्फ 31 जुलाई तक की सीटों की बुकिंग उपलब्ध है। 1 अगस्त से बाद की उड़ानों की बुकिंग 25 जुलाई से शुरू की जाएगी। ये संदेश लिखने के बाद शायद कंपनी के जिम्मेदार अधिकार नींद में जा चुके हैं। क्योंकि आज 28 जुलाई को भी कंपनी ने 1 अगस्त या उसके बाद की उड़ानों की बुकिंग शुरू नहीं की है।

    31 जुलाई तक भी सभी उड़ानों की सीटें खाली
    कंपनी अपनी उड़ानों का संचालन 6 सीटर विमान के साथ कर रही है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ही आज से 31 जुलाई के बीच कंपनी इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सिंगरौली और खजुराहो से जितनी भी उड़ानों का संचालन करने वाली है, उन सभी में सभी सीटें खाली हैं। यानी कंपनी को किसी भी मार्ग पर यात्री नहीं मिल पा रहे है और 6 सीटर विमान भी खाली चल रहा है। इसके कारण अक्सर कंपनी अपनी उड़ानों को भी निरस्त कर रही है।

    छूट को 10 प्रतिशत बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया
    कंपनी ने अपनी उड़ानों का संचालन शुरू करने के साथ ही शुरुआत में यात्रियों को जोडऩे के लिए अपने किराए में 50 प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया था। इसे 13 जुलाई से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया था। इसके बाद यात्री न मिल पाने के कारण कंपनी ने इसे बढ़ाते हुए 30 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद भी कंपनी को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं।

    Share:

    इंदौर में 2.31 लाख कोर्ट केस लंबित

    Sun Jul 28 , 2024
    निचली कोर्टों में ही नहीं हो पा रहे फैसले… 1,83 लाख क्रिमिनल और 48.5 हजार सिविल मामले इंदौर। इंदौर में गत जून माह तक के आंकड़ों के मुताबिक कोर्ट के कुल 2 लाख 31 हजार 943 मामले लंबित है। इनमे 1 लाख 83 हजार 429 मामले क्रिमिनल एवं 48 हजार 514 सिविल मामले है। इन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved