img-fluid

एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे देश के अगले वायुसेना प्रमुख

September 21, 2021

नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना के प्रमुख (Chief of Indian Air Force) की घोषणा कर दी है। वायुसेना के अगले सेना अध्यक्ष एयर मार्शल वीआर चौधरी (Army Chief Air Marshal VR Choudhary) होंगे। वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। एयर मार्शल वीआर चौधरी एक सितंबर को कार्यभार संभालेंगे।
यह जानकारी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई।  रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख बनाने का फैसला किया है। वीआर चौधरी इस वक्त वायु सेना के उप-प्रमुख हैं।



विदित हो कि वी आर चौधरी ने वायुसेना में 1982 में शामिल हुए थे और फाइटर-स्ट्रीम से ताल्लुक रखते हैं। वे मिग-29 फाइटर जेट के पायलट रह चुके हैं और पिछले 39 साल के कैरियर में कई कमान और स्टाफ नियुक्तियां कर चुके हैं।
एयर मार्शल वीआर चौधरी जून 2021 में एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के सेवानिवृत्त होने के बाद वायु सेना के उप-प्रमुख बने थे। इससे पहले उन्होंने भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड में बतौर कमांडर-इन-चीफ सेवाएं दे चुके हैं। वह संवेदनशील इलाकों में शामिल लद्दाख सेक्टर समेत उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में तैनात रह चुके हैं।

Share:

मप्र के सभी नेशनल पार्क एक अक्टूबर से पुन: होंगे प्रारम्भ

Wed Sep 22 , 2021
ऑनलाइन बुकिंग शुरू, पहले दिन 3235 लोगों ने कराई बुकिंग भोपाल। मध्यप्रदेश में वर्षाकाल में तीन महीने तक बंद रहे सभी 6 टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्रों में एक अक्टूबर, 2021 से पुन: पर्यटन के लिये शुरू किये जाएंगे। इसके लिये मंगलवार को प्रात: 11 बजे से ऑनलाइन अनुज्ञा-पत्रों की बुकिंग शुरू हो गई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved