नई दिल्ली। भारत सरकार ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना के प्रमुख (Chief of Indian Air Force) की घोषणा कर दी है। वायुसेना के अगले सेना अध्यक्ष एयर मार्शल वीआर चौधरी (Army Chief Air Marshal VR Choudhary) होंगे। वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। एयर मार्शल वीआर चौधरी एक सितंबर को कार्यभार संभालेंगे।
यह जानकारी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई। रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख बनाने का फैसला किया है। वीआर चौधरी इस वक्त वायु सेना के उप-प्रमुख हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved