नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। यह घटना 26 नवंबर 2022 की है। अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान के चालक दल में शामिल एक सदस्य ने दिल्ली में उड़ान की लैडिंग के कुछ घंटों के भीतर ही शीर्ष अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी थी। इन अधिकारियों में एयरलाइन के सीईओ कैंपबेल विल्सन भी शामिल थे।
मीडिया मे एक ई मेल की चर्चा जिसके अनुसार, एयर इंडिया केबिन क्रू सुपरवाइजर ने कथित तौर पर 27 नवंबर को दोपहर लगभग 1 बजे एयरलाइन के इनफ्लाइट सर्विस डिपार्टमेंट (IFSD), भारत में बेस ऑपरेशंस के प्रमुख, आईएफएसडी के लीड एचआर प्रमुख और आईएफएसडी के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख के साथ शिकायतों (ग्राहक सेवा) को ईमेल भेजकर घटना के बारे में बताया था।
एयर इंडिया के शीर्ष प्रबंधन ने पहले दावा किया था कि विमान के उतरने के बाद उन्हें घटना के बारे में तत्काल सूचित नहीं किया गया था। जिसके कारण आरोपी शंकर मिश्रा बिना किसी कार्रवाई के बिना वहां से चला गया।
एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) कैंपबेल विल्सन ने कहा था कि एयरलाइन ने अपने चालक दल की खामियों की जांच करने और उन कमियों को दूर करने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है जिसके कारण उड़ान संख्या एआई-102 में यह वारदात हुई। घटना का ‘संक्षिप्त सारांश’ वाले मेल को भी 3.47 बजे “ओके, नोट” के जवाब के साथ स्वीकार किया गया था।
टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद शुरुआती ईमेल में से एक जिसकी मीडिया में चर्चा चल रही है वह दोपहर 3.46 बजे भेजा गया था, जिसे प्राप्तकर्ताओं ने पढ़ा और स्वीकार किया गया था। उसी दिन शाम 7.46 बजे ईमेल के एक विस्तृत थ्रेड में ग्राउंड हैंडलिंग विभाग के प्रमुख और ग्राहक सेवा और इनफ्लाइट सेवाओं के प्रमुखों को संबोधित मेल भी शामिल थे।
इसके अलावा इस संचार से यह भी पता चलता है कि विल्सन को उसी शाम महिला यात्री के दामाद से एक ईमेल मिला था। जिसने एयरलाइन के ग्राहक सेवा प्रमुख को मेल अग्रेषित किया था। उन्हें प्राप्त मेल पर ध्यान आकर्षित किया गया था। पिछले साल 26 नवंबर को शंकर मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने एयर इंडिया की एक उड़ान के बिजनेस क्लास में नशे की हालत में 70 वर्षीय महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। लेकिन इस घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को नहीं दी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved